जमशेदपुर: टाटा स्टील को बीएमएल मुंजल अवार्ड से सम्मानित किया है. नयी दिल्ली में आयोजित समारोह में उक्त अवार्ड दिया गया. प्राइवेट सेक्टर संवर्ग में बिजनेस एक्सीलेंस, अध्ययन और विकास को देखते हुए कंपनी को यह अवार्ड दिया गया है.
इससे पहले वर्ष 2010 में टाटा स्टील कंपनी को इस तरह का अवार्ड मिला था. हीरो ग्रुप के हीरो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से इस अवार्ड का आयोजन किया जाता है. यह अवार्ड तीन कैटेगोरी में दिया जाता है, जिसमें निजी मैनुफैरिंग क्षेत्र में टाटा स्टील को यह अवार्ड दिया गया.
अवार्ड के लिए पहले इंट्री उसके बाद स्क्रीनिंग व शार्टलिस्टिंग की जाती है. इसके बाद साइट विजिट और ऑडिट के बाद जूरी के फैसले से विजेता की घोषणा की जाती है.
अवार्ड से बढ़ा है मनोबल
अवार्ड पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. यह अवार्ड दर्शाता है कि कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट के अलावा लर्निग प्रोसेस और क्वालिटी मैनेजमेंट की दिशा में हम बेहतर कर रहे हैं.
आनंद सेन, प्रेसिडेंट, टीक्यूएम एंड स्टील बिजनेस, टाटा स्टील