Advertisement
नगर निगम: प्रतिदिन की सफाई को लेकर इओ गंभीर, सफाई रिपोर्ट तलब
आदित्यपुर: दुर्गापूजा के मद्देनजर आदित्यपुर नगर निगम सफाई के काम को गंभीरता से ले रहा है. पूरे क्षेत्र को छह जोन में बांटकर सफाई की जा रही है और प्रत्येक वार्ड में 7-7 सफाईकर्मी लगाये गये हैं. निगम के इओ दीपक सहाय ने बताया कि स्थानीय निकाय का प्रमुख काम सफाई है. इसलिए संवेदक व […]
आदित्यपुर: दुर्गापूजा के मद्देनजर आदित्यपुर नगर निगम सफाई के काम को गंभीरता से ले रहा है. पूरे क्षेत्र को छह जोन में बांटकर सफाई की जा रही है और प्रत्येक वार्ड में 7-7 सफाईकर्मी लगाये गये हैं. निगम के इओ दीपक सहाय ने बताया कि स्थानीय निकाय का प्रमुख काम सफाई है. इसलिए संवेदक व निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोई भी डस्टबिन भरा नहीं रहे. सफाई कार्य को सुव्यवस्थित व सुचारू बनाने के लिए नगर प्रबंधक रोहित राहुल सामद, महफूज आलम, राहुल कुमार, नगर मिशन प्रबंधक विनीत कुमार व अजय कुमार नोडल अधिकारी बनाये गये हैं.
उन्हें सफाई कार्य का निरीक्षण करने व संवेदक से ठीक से काम कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्हें प्रतिदिन सुबह से शाम तक किये गये कार्य की रिपोर्ट मांगी गयी है. पिछले दिनों कई स्थानों पर ठीक से सफाई नहीं होने पर उक्त अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. श्री सहाय ने कहा कि पहले से एक फॉगिंग मशीन थी, इसके अलावा दो और मशीन मंगवायी गयी है. इनका उपयोग किया जा रहा है.
आवास योजना के लिए जमीन चिह्नित
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए मीरूडीह में 30.68 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. यह जमीन दो खातों के नौ प्लॉट में है. जमीन की प्रकृति पुरानी परती अनाबाद राज्य सरकार की जमीन है. उक्त जमीन का नि:शुल्क अंतरविभागीय हस्तांतरण किया जायेगा. इसके लिए नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जिले के उपायुक्त को पत्र लिखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement