रेल पटरी पार करते समय मौत होने की बात कही, रेल पुलिस ने परिजनों को दिया जांच का भरोसा
Advertisement
पति की मौत की ठीक से जांच हो : वैदेही देवी
रेल पटरी पार करते समय मौत होने की बात कही, रेल पुलिस ने परिजनों को दिया जांच का भरोसा जमशेदपुर : शिवेंद्र सिंह की मौत के मामले में पत्नी वैदेही देवी ने गुरुवार को टाटानगर रेल थाना में आवेदन देकर पति की मौत कैसे हुई इसकी जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है. रेल […]
जमशेदपुर : शिवेंद्र सिंह की मौत के मामले में पत्नी वैदेही देवी ने गुरुवार को टाटानगर रेल थाना में आवेदन देकर पति की मौत कैसे हुई इसकी जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है. रेल पुलिस ने पत्नी को जांच का भरोसा दिया है. वैदेही देवी ने दिये आवेदन में विषय कॉलम में रेल पटरी को पार करते समय मृत्यु होने की बात कही है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि पति शिवेंद्र सिंह डीआरडीए शाखा में पिछले 25 सालों से अस्थायी कर्मचारी के रूप में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे. पति ने स्थायीकरण के लिए उच्च न्यायालय में केस किया था अौर फैसला पति के पक्ष में आया था, लेकिन पति को स्थायी नहीं किया गया,
जिसके कारण वह मानसिक रूप से हमेशा परेशान रहते थे. मासिक आय से घर का खर्च पूरा नहीं होने के कारण घर की माली हालत ठीक नहीं थी अौर वह हमेशा चिंतित रहते थे. 18 सितंबर को वह घर से ड्यूटी के लिए निकले अौर ड्यूटी से घर लौट कर नहीं आये. खोजबीन के बाद इसकी सूचना बिष्टुपुर थाना में दी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. 20 सितंबर को डीआरडीए कार्यालय से गोविंदपुर हॉल्ट के पास पति का शव मिलने की सूचना दी गयी. खोजबीन के दौरान एक परिचित ने उन्हें बताया कि 18 सितंबर की शाम शिवेंद्र सिंह उनसे साकची गोलचक्कर पर मिले थे अौर गोविंदपुर जाने की बात कही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement