प्रबंधन व यूनियन के बीच सहमति के बाद हुआ बोनस समझौते पर हस्ताक्षर
Advertisement
यूनाइटेड व गोलमुरी क्लब में 20% बोनस
प्रबंधन व यूनियन के बीच सहमति के बाद हुआ बोनस समझौते पर हस्ताक्षर यूनाइटेड क्लब कर्मचारियों को अधिकतम 38,362 रुपये व न्यूनतम 13,185 रुपये मिलेंगे. जमशेदपुर : यूनाइटेड क्लब व गोलमुरी क्लब के कर्मचारियों का इस साल 20 फीसदी बोनस मिलेगा. गुरुवार को क्लब व कैंटीन, होटल, रेस्टोरेंट कर्मचारी यूनियन के साथ मैनेजमेंट की बातचीत […]
यूनाइटेड क्लब कर्मचारियों को अधिकतम 38,362 रुपये व न्यूनतम 13,185 रुपये मिलेंगे.
जमशेदपुर : यूनाइटेड क्लब व गोलमुरी क्लब के कर्मचारियों का इस साल 20 फीसदी बोनस मिलेगा. गुरुवार को क्लब व कैंटीन, होटल, रेस्टोरेंट कर्मचारी यूनियन के साथ मैनेजमेंट की बातचीत के बाद समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. इसके तहत कर्मचारियों को अधिकतम 38,362 रुपये व न्यूनतम 13,185 रुपये बोनस के रूप में मिलेंगे. समझौता पर मैनेजमेंट की ओर से अध्यक्ष अवनीश गुप्ता, उपाध्यक्ष उज्जवल चक्रवर्ती, विश्वनाथ राय, ज्योति प्रकाश, मानद सचिव राजेश दुबे, कोषाध्यक्ष राजेश पाठक जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके डिंडा, महासचिव ददन सिंह, स्टाफ रिप्रेजेंटेटिव डीके पांडेय, राधेश्याम भगत, दीपक मुखर्जी व गुरुदेव नंद ने हस्ताक्षर किया. बोनस का भुगतान तत्काल कर दिया जायेगा.
गोलमुरी क्लब : अधिकतम मिलेंगे 36,676 रुपये
गोलमुरी क्लब के कर्मचारियों के लिए बोनस समझौता पर क्लब प्रबंधन और कैंटीन, होटल, रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किया. इस साल कर्मचारियों को 20 फीसदी बोनस दिया जायेगा. अधिकतम बोनस 36,676 रुपये जबकि न्यूनतम 23,645 रुपये मिलेंगे. समझौता पर प्रबंधन की ओर से चेयरमैन तरुण डागा, वाइस चेयरमैन एस वेंकट रमण, सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव राजेश रोशन, कोषाध्यक्ष पार्थो सेन, संयुक्त कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता, कमेटी मेंबर हरजीत सिंह, सैवियो रिबेलो, एमआइसी के लीगल लोकेश वर्मा यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके डिंडा, महासचिव ददन सिंह, कमेटी मेंबर परविंदर सिंह, गगन सिंह, मनोहर कालिंदी ने हस्ताक्षर किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement