जमशेदपुर : स्थानीय लोगों के विरोध के कारण सोनारी खूंटाडीह तथा पटमदा की शराब दुकान तथा एनएच क्षेत्र में आने के कारण पारडीह की शराब दुकान शिफ्ट होगी. जिला उत्पाद समिति की अनुशंसा पर उत्पाद आयुक्त ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है. मंजूरी मिलने पर सहायक उत्पाद आयुक्त द्वारा नये स्थान पर किराये पर दुकान लेने के लिए आवेदन मंगाया गया है
अौर 18 नवंबर तक आवेदन जमा होंगे तथा 20 को स्थल का आवेदन अौर 22 को किराये दर का आवेदन खोला जायेगा अौर उस पर निर्णय लिया जायेगा. 1 अगस्त से जिले में कॉरपोरेशन के माध्यम से दुकान संचालित करने के लिए जिले को पूर्व में 57 अौर बाद में 11( दो देसी, चार विदेशी अौर 5 कंपोजिट) का लाइसेंस दिया गया है, जिसमें से कापागोड़ा का लाइसेंस सरेंडर किया जा चुका है अौर वर्तमान में 52 शराब दुकानें चल रही हैं.