जमशेदपुर:चंद्रगुप्त सिंह पर फायरिंग करने आये अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में कैद है. सीसीटीवी कैमरे में दो बाइक पर चार अपराधी दिखाई दे रहे हैं. दूसरे बाइक पर पीछे बैठे युवक की पीठ पर एक बैग था, जिसमें से करबाइन निकालकर फायरिंग की गयी. फायरिंग की तस्वीरों का वीडियो फुटेज मंगलवार को चंद्रगुप्त सिंह के आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस ने निकाला. सिदगोड़ा क्रास रोड नंबर 28, क्वार्टर नंबर एक के सामने बैठे चंद्रगुप्त सिंह पर सोमवार की रात अपराधियों ने फायरिंग की थी.
इसमें उनके साथ बैठे प्रफुल्ल कुमार घायल हो गये थे. मंगलवार को चंद्रगुप्त सिंह ने आवास पर लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला था. फुटेज में आयी तस्वीरों की सूचना पुलिस को दी गयी थी. इसके बाद डीएसपी केएन मिश्रा पहुंचे और फुटेज के साथ डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया. सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने टीएमएच जाकर घायल प्रफुल्ल कुमार का बयान लिया. सिदगोड़ा थाना में प्रफुल्ल कुमार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मंगलवार की देर शाम चंद्रगुप्त सिंह ने भी सिदगोड़ा पुलिस को अज्ञात अपराधियों के खिलाफ फायरिंग करने का लिखित आवेदन दिया है.
शहर या बिहार के अपराधी पर पुलिस को संदेह
चंद्रगुप्त सिंह पर फायरिंग की घटना में घायल बिरसानगर निवासी प्रफुल्ल कुमार के मामले की जांच में जुटी पुलिस का ध्यान अखिलेश सिंह के विरोधी गिरोह के लोगों पर है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक फायरिंग करने वाले अपराधी शहर या बिहार के भी हो सकते हैं. पुलिस जांच में तकनीकी सेल की मदद भी ले रही है.
डीसी से मिलेंगे आजसू नेता : जमशेदपुर. आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह के आवास के बाहर हुए गोलीकांड को लेकर बुधवार को आजसू नेता उपायुक्त से मिलेंगे. उक्त निर्णय मंगलवार को सिदगोड़ा स्थित पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह की अध्यक्षता में हुई बैइक में लिया गया. बैठक में एक स्वर में आजसू नेताओं ने गोली चालन की निंदा की और प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. इस मौके पर स्वपन सिंहदेव, सागेन हांसदा, प्रणव मजूमदार, चुनका मार्डी, संजय सिंह, राजेंद्र सिंह, माणिक मल्लिक, संजय मालाकार, अशोक मंडल, शकील सिद्धकी आदि मौजूद थे.
बंद लिया वापस : चंद्रगुप्त सिंह पर गोली चालन विरोध में मंगलवार को पूर्वी विधानसभा बंद को आजसू पार्टी ने मंगलवार की सुबह वापस ले लिया. आजसू प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि पर्व को देखते हुए पार्टी ने बंद को वापस लेने का निर्णय लिया, ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो.