18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवनों में कमियों की सूची बना रहा है प्रबंधन, बिजली, पानी व रास्ता के बिना ही बिल्डिंग हैंडओवर

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल परिसर में बनाये गये मेडिकल के साथ सर्जरी व इएनटी के दो भवनों को मंगलवार कुछ शर्तों के साथ प्रबंधन ने हैंडओवर ले लिया. मौके पर अधीक्षक डॉ बी भूषण व विभागाध्यक्ष मौजूद थे. दिलचस्प है कि बर्न वार्ड की ही तरह इन दोनों भवनों में न तो बिजली है न ही […]

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल परिसर में बनाये गये मेडिकल के साथ सर्जरी व इएनटी के दो भवनों को मंगलवार कुछ शर्तों के साथ प्रबंधन ने हैंडओवर ले लिया. मौके पर अधीक्षक डॉ बी भूषण व विभागाध्यक्ष मौजूद थे. दिलचस्प है कि बर्न वार्ड की ही तरह इन दोनों भवनों में न तो बिजली है न ही पानी की सुविधा. यहां आने-जाने के लिए सड़क तक की व्यवस्था ठीक नहीं है.

मेडिकल बिल्डिंग में जाने वाली सड़क पर नाली का पानी जमा रहता है. दोनों भवनों को हैंडओवर लेने के बाद अस्पताल प्रबंधन उनमें गड़बड़ी व कमियों की सूची बना रहा है ताकि संबंधित विभाग पीडब्ल्यूडी को उसे भेजकर उसे पूरा करने को कहा जा सके. मेडिकल वार्ड में बढ़ेंगे 50 बेड : एमजीएम अस्पताल में सबसे अधिक मरीज मेडिकल वार्ड में आते है.

यहां हमेशा बेड खाली नहीं रहने की समस्या बनी रहती है. मरीजों के बढ़ने पर उनका इलाज बरामदे में रखकर करना पड़ता है. नये भवन में कुल 50 बेड बढ़ जायेंगे. अभी मेडिकल वार्ड में 138 बेड है. 50 बेड बढ़ने से यहां की कुल क्षमता 188 हो जायेगी. सर्जरी बिल्डिंग में क्या है कमी : हर फ्लोर में शौचालय व ग्रिल नहीं है व आई विभाग स्क्रैप रूम में अटैच दरवाजा है बाहर से होना चाहिए.

अब खुल सकेगा मॉड्यूलर ओटी
एमजीएम अस्पताल में सभी विभागों का ओटी पुराना हो गया है. हर बार एमसीआइ की टीम इसे लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराती है. इसे देखते हुए सर्जरी, इएनटी बिल्डिंग का निर्माण कराया गया. अब हैंडओवर लेने के बाद इसमें मॉडलर ओटी खोला जायेगा. इसके साथ ही एमसीआइ की आपत्तियों को भी दूर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें