23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदगोड़ा: शाम में बाइक सवारों ने घर के पास किया हमला, चंद्रगुप्त सिंह पर फायरिंग अंगरक्षक को लगी गोली

जमशेदपुर: आजसू नेता व सजायाफ्ता अखिलेश सिंह के िपता चंद्रगुप्त सिंह पर सोमवार की शाम सात बजे दो बाइक सवार अपराधियों ने कारबाइन व पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलायी. सिदगोड़ा क्रास रोड नंबर 28, क्वार्टर नंबर एक निवासी चंद्रगुप्त सिंह पर अपराधियों ने पांच से छह राउंड फायरिंग की. एक गोली चंद्रगुप्त सिंह के बगल […]

जमशेदपुर: आजसू नेता व सजायाफ्ता अखिलेश सिंह के िपता चंद्रगुप्त सिंह पर सोमवार की शाम सात बजे दो बाइक सवार अपराधियों ने कारबाइन व पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलायी.
सिदगोड़ा क्रास रोड नंबर 28, क्वार्टर नंबर एक निवासी चंद्रगुप्त सिंह पर अपराधियों ने पांच से छह राउंड फायरिंग की. एक गोली चंद्रगुप्त सिंह के बगल वाली कुर्सी पर बैठे बिरसानगर हरि मंदिर के समीप रहने वाले सह निजी अंगरक्षक 65 वर्षीय प्रफुल्ल कुमार महतो के बायें पैर (घुटने के नीचे) में लगी.

वहीं चंद्रगुप्त सिंह ने बचाव में गोली चला रहे अपराधियों पर कुर्सी चलायी और मौका पाकर कुछ दूरी पर रखे लाइसेंसी राइफल से हमलावर पर दो राउंड फायरिंग की, जिसके बाद दोनों बाइक पर सवार चार अपराधी गली और मेन रोड होते हुए फरार हो गये. फायरिंग को देख वहां से गुजर रहे बिरसानगर के अमन सिंह को लोगों ने संदेह के आधार पर खदेड़ कर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस सिदगोड़ा थाना में अमन से पूछताछ कर रही है.

वहीं जांच करने पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से 9 एमएम का एक खोखा तथा दो मैगजीन (जिसमें सात जिंदा गोली लोड हालत में) को जब्त किया है. सूचना पाकर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, डीएसपी केएन मिश्रा समेत कई थानेदार पहुंचे और सभी बिंदू पर जांच की. घटनाक्रम की तस्वीरें चंद्रगुप्त सिंह के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है. पुलिस कैमरा को खंगालने में जुट गयी है. इधर, घायल प्रफुल्ल कुमार महतो का इलाज टीएमएच में चल रहा है. प्रफुल्ल कुमार सिदगोड़ा रेडियाे मैदान दूर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष भी हैं. घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेसी रजनीश सिंह, आजसू पार्टी के नेता समेत समाज के लोग पहुंच गये थे.

सिदगोड़ा में चंद्रगुप्त सिंह पर फायरिंग हुई है. घटना में प्रफुल्ल कुमार महतो को पैर में गोली लगी है. पुलिस सभी बिंदू पर जांच कर रही है. घटना स्थल से मैगजीन व खोखा जब्त किया गया है. फायरिंग के कारणों तक पुलिस पहुंचने में जुटी है.
– अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें