23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल ट्रैंकर में मिला पानी

जमशेदपुर : स्टेशन चाैक स्थित इंडियन अॉयल के संकटा सिंह पेट्राेल पंप में पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति करने आये टैंकर में पानी पाया गया है. पानी मिलने की जानकारी पंप के कर्मचारियों ने मालिक गुलाब सिंह को दी. इसके बाद गुलाब सिंह ने इसकी शिकायत जांच कमेटी से की. जांच कमेटी के सदस्य राजीव […]

जमशेदपुर : स्टेशन चाैक स्थित इंडियन अॉयल के संकटा सिंह पेट्राेल पंप में पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति करने आये टैंकर में पानी पाया गया है. पानी मिलने की जानकारी पंप के कर्मचारियों ने मालिक गुलाब सिंह को दी. इसके बाद गुलाब सिंह ने इसकी शिकायत जांच कमेटी से की.

जांच कमेटी के सदस्य राजीव सिंह आैर विकास सिंह जब पंप पर जांच करने के लिए पहुंचे तो ट्रांसपोर्टर ने जांच कराने से मना कर दिया. इसके बाद उपभाेक्ता मामलाें की समिति के सदस्य विकास सिंह ने फाेन कर पुलिस काे बुलाया और टैंकर की जांच की,
ताे पाया कि पेट्राेल चैंबर-2 आैर डीजल चैंबर-4 में पानी मिला हुआ था. इसके बाद जांच समिति ने रिपाेर्ट इंडियन अॉयल डिपाे प्रबंधन काे साैंपते हुए टैंकर की साइंटिफिक तरीके से इंडियन अॉयल के इंजीनियराें से जांच कराने का सुझाव दिया है. वहीं टैंकर पंप पर खड़ा है, जब तक उसे अनलाेड का एनअाेसी मिलेगा, दाेबारा उसे लाेड करने की इजाजत नहीं मिलेगी. टैंकर मालिक टिग्गा खान ने बताया कि रांची के नामकुम स्थित इंडियन अॉयल के डिपाे से टैंकर ने 9-9 हजार लीटर डीजल-पेट्राेल का उठाव किया था. टैंकर दाे महीने से अधिक समय से लाेड नहीं हुआ था, हाे सकता है उस कारण उसमें पानी रह गया हाे.
वहीं संकटा सिंह पंप के मालिक गुलाब सिंह ने बताया कि पेट्राेलियम पदार्थ की आपूर्ति करनेवाले टैंकर में पानी मिलाये जाने की शिकायताें काे लेकर वे काफी दिनाें से अलर्ट थे. इस कारण उन्हाेंने अपने कर्मचारियाें काे निर्देश दिया था कि जब भी लाेड टैंकर आता है, उसकी बारीकी से पहले जांच करें, इसके बाद उसे खाली करायें. गुरुवार काे 18 हजार लीटर डीजल-पेट्राेल लेकर टैंकर अाया.
कर्मचारियाें ने जब उसकी जांच की ताे उसमें पानी मिला. इसकी शिकायत उन्हाेंने मंत्री सरयू राय द्वारा बनायी गयी टीम से की. इस चार सदस्यीय टीम में माप-ताैल विभाग के इंस्पेक्टर, इंडियन अॉयल के आनंद प्रकाश, पेट्राेल-डीलर एसाेसिएशन के राजीव कुमार सिंह आैर जनप्रतिनिधि के रूप में विकास सिंह शामिल हैं.
जांच में चेंबर दो और चार में पाया गया पानी
सूचना मिलने पर राजीव कुमार सिंह आैर विकास सिंह पंप पर पहुंचे और टैंकर के चाराें चैंबराें का भाैतिक सत्यापन करने का प्रयास किया, ताे टैंकर मालिक ने बवाल शुरू कर दिया और 8 से 10 टैंकर मालिकों को बुला लिया. इसके बाद पुलिस पहुंची और फिर टैंकर की जांच की गयी, जिसमें टैंकर के चैंबर 1-3 में पेट्राेल-डीजल ठीक था, लेकिन चेंबर 2-4 में लदे पेट्राेल-डीजल में पानी पाया गया.
टैंकर से 35 लीटर पानी बरामद किया गया है. यह एक गंभीर मामला है. इस मामले की जांच के लिए पुलिस आैर इंडियन अॉयल के अधिकारियाें काे लिखित दिया गया है.
विकास सिंह, सदस्य उपभाेक्ता समिति
टैंकर जब भी खाली हाेगा उसका मीटर लेबल जीराे हाे जाना चाहिए. आज यदि उसमें पानी रह जाने की बात कही जा रही है, ताे फिर पेट्राेल-डीजल भी रहने की संभावना बनी रहेगी.
राजीव कुमार, सदस्य, उपभाेक्ता समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें