गुसाई मुनी देवी अपने पीछे पांच पुत्र कृष्णा भुइयां, दुलाल भुइयां, श्याम पदो भुइयां, सुखदेव भुइयां, बलदेव भुइयां अौर एक बेटी सिंधू समेत पोता-पोती व भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं. एक पुत्र कालीपदो भुइयां का निधन पहले ही हो चुका है. दुलाल भुइयां का पुत्र विपल्व हैदराबाद में तथा पुत्री छाया दिल्ली में पढ़ाई करती है. एक भाई सुखदेव भुइयां इलाज के लिए वेल्लूर गये हुए हैं, जिन्हें सूचना दे दी गयी है. तीनों के आने के बाद मंगलवार को अंतिम संस्कार होगा.
Advertisement
दुलाल भुइयां की माता का निधन, अंतिम संस्कार आज
जमशेदपुर. पूर्व मंत्री व कांग्रेसी नेता दुलाल भुइयां की माता गुसाई मुनी देवी (70) का टीएमएच में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर एक बजे में होगा. परिजनों के अनुसार राम प्रसाद भुइयां की पत्नी गोसाई मुनी देवी का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. निधन की जानकारी मिलने पर टीएमएच में दुलाल […]
जमशेदपुर. पूर्व मंत्री व कांग्रेसी नेता दुलाल भुइयां की माता गुसाई मुनी देवी (70) का टीएमएच में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर एक बजे में होगा. परिजनों के अनुसार राम प्रसाद भुइयां की पत्नी गोसाई मुनी देवी का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. निधन की जानकारी मिलने पर टीएमएच में दुलाल भुइयां, निमाई मंडल, रवींद्र भट्टाचार्य, खोगेन महतो, बबन रॉय समेत बड़ी संख्या में समर्थक पहुंच गये. भुइयांडीह स्थित आवास पर भी काफी संख्या में समर्थकों तांता लगा रहा.
शैलेंद्र, आभा, सुमन पहुंचे, डॉ अजय ने फोन से की बात
पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, आभा महतो, सुमन महतो, श्यामल सरकार, लालटू महतो, सागेन पूर्ति, सरायकेला के कांग्रेसी नेता देबू चटर्जी, सपन करुवा समेत अन्य लोग श्री भुइयां के घर पहुंचे अौर ढाढ़स बंधाया. पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने दुलाल भुइयां से फोन पर बात की. श्री भुइयां ने मां गुसाई मनी देवी को याद करते हुए बताया कि उनकी माता पोटका के मानपुर की रहने वाली थी अौर शादी के बाद से कभी घर से बाहर नहीं निकली अौर कभी भी उनके सिर से आंचल नहीं हटा. वह मां कात्यानी को बहुत मानती थी अौर उन्हीं के बदौलत वे सब कुछ हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement