जमशेदपुर : एआइसीटीइ व स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन झारखंड से मान्यता प्राप्त बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन आज किया जायेगा. शिक्षक दिवस के अवसर पर सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास बीआइटी सिंदरी परिसर में आयोजित एक समारोह के दौरान कॉलेज का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. भवन बनने के 9 साल बाद कॉलेज का उद्घाटन हो रहा है. इसके बाद सांसद विद्युत वरण महतो व स्थानीय विधायक कुणाल षांड़गी पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर पहुंच कर भवन का उद्घाटन किया जायेगा. यह जानकारी बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ संजत कुमार मिश्रा ने दी है.
उन्होंने बताया कि बहरागोड़ा में पूर्ण आवासीय पॉलिटेक्निक की स्थापना की गयी है. इसका संचालन एलएनजेपी करेगी. इस पॉलिटेक्निक में कुल 5 ट्रेड में पढ़ाई शुरू होगी. 5 ट्रेड में प्रति ट्रेड 60 विद्यार्थी नामांकन ले पायेंगे. मैकेनिकल में 60 सीटें, सिविल में 60 सीटें, इलेक्ट्रिकल में 60 सीटें, माइनिंग में 60 सीटें जबकि मेट्रोलॉजीकल में 60 सीटें रखी गयी है. कॉलेज के उप प्राचार्य अनुराग कुमार ने बताया कि इस पॉलिटेक्निक में बेहतर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए शाम में भी क्लास चलायी जायेगी. गौरतलब है कि वर्ष 2004 में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षांड़ंगी ने पॉलिटेक्निक भवन का शिलान्यास किया था.