नगर विकास विभाग के निर्देश पर कंसलटेंट कंपनी डीआइएमटीएस ने लगभग 87 करोड़ की लागत से मानगो की 16 किमी लंबी सात सड़कों की सुधार, 10 किमी लंबी 8 सड़कों के क्षमता बढ़ाने (सुदृढ़ीकरण), चार गोलचक्करों के सुधार अौर आठ स्थानों पर पार्किंग का डीपीआर बनाया है अौर सुझाव दिया है. डीआइएमटीएस ने मानगो के वाहनों के परिचालन का सर्वे कर यह डीपीआर तैयार किया है. डीपीआर में डिमना रोड, न्यू पुरुलिया अौर अोल्ड पुरुलिया रोड में किस समय में कितनी गाड़ियों का परिचालन होता है, यह भी बताया गया है. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए भी सुझाव दिये गये हैं. मेन रोड के अलावा अन्य आठ रोड को सुदृढ़ करने का सुझाव दिया गया है, ताकि उस मार्ग पर गाड़ियों का परिचालन हो सके. योजना लागू होने पर मानगो की ट्रैफिक व्यवस्था में काफी हद तक सुधार हो जायेगा.
Advertisement
मानगो: 15 सड़कों की क्षमता विस्तार व चार गोलचक्करों के सुधार का प्रस्ताव, आठ स्थानों पर बनेगी पार्किंग
जमशेदपुर: मानगो में जल्द ही यत्र-तत्र गाड़ियों को खड़ी करने से निजात मिलेगी. अब व्यवस्थित तरीके से गाड़ियों की पार्किंग होगी. मानगो में आठ स्थानों पर पार्किंग बनाने का डीपीआर तैयार किया गया है. नगर विकास विभाग के निर्देश पर कंसलटेंट कंपनी डीआइएमटीएस ने लगभग 87 करोड़ की लागत से मानगो की 16 किमी लंबी […]
जमशेदपुर: मानगो में जल्द ही यत्र-तत्र गाड़ियों को खड़ी करने से निजात मिलेगी. अब व्यवस्थित तरीके से गाड़ियों की पार्किंग होगी. मानगो में आठ स्थानों पर पार्किंग बनाने का डीपीआर तैयार किया गया है.
नगर विकास विभाग के निर्देश पर कंसलटेंट कंपनी डीआइएमटीएस ने लगभग 87 करोड़ की लागत से मानगो की 16 किमी लंबी सात सड़कों की सुधार, 10 किमी लंबी 8 सड़कों के क्षमता बढ़ाने (सुदृढ़ीकरण), चार गोलचक्करों के सुधार अौर आठ स्थानों पर पार्किंग का डीपीआर बनाया है अौर सुझाव दिया है. डीआइएमटीएस ने मानगो के वाहनों के परिचालन का सर्वे कर यह डीपीआर तैयार किया है. डीपीआर में डिमना रोड, न्यू पुरुलिया अौर अोल्ड पुरुलिया रोड में किस समय में कितनी गाड़ियों का परिचालन होता है, यह भी बताया गया है. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए भी सुझाव दिये गये हैं. मेन रोड के अलावा अन्य आठ रोड को सुदृढ़ करने का सुझाव दिया गया है, ताकि उस मार्ग पर गाड़ियों का परिचालन हो सके. योजना लागू होने पर मानगो की ट्रैफिक व्यवस्था में काफी हद तक सुधार हो जायेगा.
8 सड़कों की क्षमता बढ़ेगी
डीपीआर में 10 किमी लंबी आठ सड़कों की क्षमता बढ़ाने का सुझाव दिया गया है, ताकि गाड़ी इन मार्ग से पार हो अौर मेन रोड पर लोड कम हो सके.
बालीगुमा से गौड़ गोड़ा रोड
डिमना रोड वाया शैन स्कूल से विल्टर प्लांट होते हुए न्यू पुरुलिया रोड
डिमना रोड से कालिकानगर, कुरकुट डुंगरी, रोड नंबर 12 होते हुए न्यू पुरुलिया रोड
डिमना रोड में सुमन होटल वाया मिश्रा नर्सिंग होम से एनएच 33
डिमना रोड से डिमना बस्ती सब स्टेशन होते हुए एनएच 33
कुली रोड आजाद नगर
कावेरी रोड दाईगुट्टू
रोड नंबर 17
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement