18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजदे में झुके सिर, अकीदत से मनी बकरीद

जमशेदपुर : जमशेदपुर में शनिवार काे ईद उल अजहा-बकरीद का त्याेहार अमन आैर अकीदत के साथ मनाया गया. बारिश की हल्की बूंदाें के बीच जुगसलाई, आजादनगर, साकची आम बगान, धातकीडीह में ईदगाह समेत शहर की हर एक मसजिद में बड़ी संख्या में नमाजियाें ने सजदा किया. ईदगाह में इमाम ए ईदैन (ईद की नमाज पढ़ाने […]

जमशेदपुर : जमशेदपुर में शनिवार काे ईद उल अजहा-बकरीद का त्याेहार अमन आैर अकीदत के साथ मनाया गया. बारिश की हल्की बूंदाें के बीच जुगसलाई, आजादनगर, साकची आम बगान, धातकीडीह में ईदगाह समेत शहर की हर एक मसजिद में बड़ी संख्या में नमाजियाें ने सजदा किया.

ईदगाह में इमाम ए ईदैन (ईद की नमाज पढ़ाने वाले इमाम) आैर मसजिदाें में पेश ए इमाम ने नमाज पढ़ायी, जिन मसजिदाें के इमाम हज पर गये हैं, वहां खतीबाें ने नमाज अदा की. इसके पूर्व खुतबा में सभी शहर की प्रमुख मसजिदाें के इमामाें ने कहा कि मुसलमानाें काे ऐसा काेई भी काम नहीं करना है, जिससे दूसराें काे तकलीफ हाे. देश में शांति-आपसी भाईचारा, बीमार लाेगाें काे सेहतमंद बनाने, नफरताें की दीवाराें काे गिराने के लिए सामूहिक दुआ की गयी.

बकरीद की नमाज ईद उल फितर-ईद की नमाज के लगभग सवा घंटे पहले पढ़ी जाती है. बकरीद की नमाज के बाद सभी लाेग अपने-अपने घराें में जाकर कुर्बानियाें का फर्ज पूरा करने में लग गये. बकरीद की नमाज काे लेकर सुबह से ही शहर के सभी मुहल्लाें में चहल-पहल देखने काे मिल रही थी. युवा नया कुर्ता-पायजामा आैर बुजुर्ग नयी पाेशाक में सिर पर टाेपी आैर हाथ में जै नमाज लिए दुआ पढ़ते हुए मसजिद की आेर तेजी से कदम बढ़ाते हुए जा रहे थे. नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद पेश की. इसके बाद सभी अपने-अपने घराें की आेर रवाना हाे गये.
कुर्बानियाें का सिलसिला अगले तीन दिन तक चलेगा : बकरीद की नमाज के बाद कुर्बानियाें का सिलसिला जाे शुरू हुआ, वह अगले तीन दिनाें तक जारी रहेगा. मुसलिम बाहुल इलाकाें में सभी दुकान-प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. दावताें का दाैर शुरू हाे गया. एक-दूसरे के घराें में जाकर खाने-खिलाने का सिलसिला जारी है. घर आने वाले मेहमानाें काे लजीज व्यंजन पराेसे जा रहे हैं. लच्छे, मुगलाई पराठे के साथ नरगिसी कवाब, शामी टिक्का, हैदाबादी बिरयानी, दालचा का लाेग जायका ले रहे हैं. इसके अलावा सेवई-खीर-दही बड़ा का भी इंतजाम किया गया था.
साकची एल टाउन में शिया समुदाय ने पढ़ी. साकची एल टाउन माेहनी राेड में हुसैनी मिशन वेलफेयर साेसायटी के सदस्याें ने बकरीद की नमाज अदा की. माेहनी राेड स्थित मकान नंबर 42 में काेलकाता के माैलाना शाइंद अब्बास जैदी ने नमाज पढ़ायी. हुसैनी मिशन वेलफेयर साेसायटी के महासचिव एसएम हैदर ने बताया कि अस्पतालाें में हाे रही बच्ची की माैत पर राेक लगे, इसकाे लेकर विशेष दुआ पढ़ी गयी. इसके अलावा हुसैनी मिशन ने साकची पुराना बस स्टैंड के पीछे नमाज पढ़ी. अहल ए हदीस की मसजिदाें में बकरीद की नमाज अदा की गयी.
मानगाे, धातकीडीह-जुगसलाई में सुरक्षा के विशेष इंतजाम
बकरीद की नमाज काे लेकर मानगाे मुख्य मार्ग बारी मसजिद, मुंशी माेहल्ला, ईदगाह, धातकीडीह, जुगसलाई आैर मकदमपुर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये थे. मानगाे में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मानगाे चाैक आैर थाना के पास रेपिड एक्शन फाेर्स काे रिजर्व रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें