11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदमा: तीन घंटे पहले मौत हो जाने के बाद भी टीएमएच रेफर करने का आरोप, वीणापानी नर्सिंग होम में तोड़फोड़, भागे डॉक्टर

जमशेदपुर: कदमा स्थित वीणापानी नर्सिंग होम में सोनारी मरारपाड़ा निवासी राहुल साहू (25) की इलाज के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गयी. आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आराेप लगाते हुए लगभग 12 बजे नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की. आक्रोश और हंगामा देख नर्सिंग होम के मालिक दिलीप दास और चिकित्सक डॉ जयप्रकाश लाल […]

जमशेदपुर: कदमा स्थित वीणापानी नर्सिंग होम में सोनारी मरारपाड़ा निवासी राहुल साहू (25) की इलाज के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गयी. आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आराेप लगाते हुए लगभग 12 बजे नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की. आक्रोश और हंगामा देख नर्सिंग होम के मालिक दिलीप दास और चिकित्सक डॉ जयप्रकाश लाल ने भागकर जान बचायी.
मौके पर पहुंची कदमा पुलिस ने दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों को समझाया और सबको थाना ले आयी. पुलिस के आने पर छुपे नर्सिंग होम के मालिक व चिकित्सक सामने आये. दोनों को पुलिस थाना ले आयी. थाना में तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा. दोनों पक्षों की ओर से वार्ता में सात लाख रुपये मुआवजा और मृतक की पत्नी को नर्सिंग होम में योग्यतानुसार नौकरी देने पर समझौता होेने के बाद मामला शांत हुआ. हालांकि पहले परिजन 15 लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे. समझौता वार्ता में भाजपा नेता मुकुल मिश्रा, प्यारेलाल, नर्सिंग होम के संचालक व चिकित्सक तथा मृतक के पिता व परिवार के लोग मौजूद थे. हंगामा से निबटने के लिए कदमा थाना में वज्रवाहन बुला लिया गया था.
तीन बजे मृतक की पत्नी को लेकर पहुंच गयी महिलाएं. राहुल की मौत के बाद उचित मुआवजा को लेकर परिवार व बस्ती के लोग कदमा थाना में हंगामा कर रहे थे. अपराह्न तीन बजे के लगभग राहुल की पत्नी और बच्ची को लेकर सोनारी मरारपाड़ा की कई महिलाएं थाना पहुंची और हंगामा किया.
पेट दर्द व उल्टी होने पर राहुल को कराया था भर्ती
राहुल के पिता जीवन साहू ने बताया कि उनका पुत्र साज सजावट वाली एजेंसी (किंड जॉय) का काम करता था. 29 अगस्त की शाम पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत पर उसे टीएमएच ले जाया गया. वहां बेड खाली नहीं रहने के कारण शाम साढ़े पांच बजे उसे वीणापानी नर्सिंग होेम में भरती कराया गया. शाम साढ़े सात बजे चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड कराया. इसके बाद ट्रीटमेंट शुरू हुआ. बुधवार की सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गयी तब ऑन डयूटी डॉक्टर डॉ जेपी लाल ने सुबह पौने छह बजे राहुल को टीएमएच रेफर कर दिया. परिवार के लोग राहुल को सुबह ग्यारह बजे टीएमएच ले गये. टीएमएच में चिकित्सकों ने बताया कि तीन घंटे पूर्व ही राहुल साहू की मौत हो गयी है. इसके बाद टीएमएच से सभी लोग कदमा वीणापानी नर्सिंग होम पहुंचे और लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया व तोड़फोड़ शुरू कर दी. आक्रोशित परिजनों ने निदेशक व मालिक दिलीप दास के चेंबर में तोड़फोड़ की. काउंटर पर रखे दस्तावेज फेंक दिये तो वहां मेज पर रखे शीशा, कुर्सी आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस के पहुंचने से पूर्व आक्रोशित लोगों ने नर्सिंग होम के कई अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त कर डाले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें