जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव हुए एक वर्ष होने को हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट टाटा वर्कर्स यूनियन डॉट ओआरजी) को अब तक अपडेट नहीं किया गया है. वेबसाइट पर अब भी रघुनाथ पांडेय को ही यूनियन का अध्यक्ष दिखाया जा रहा है.
यूनियन का संचालन श्री पांडेय की टीम द्वारा ही किये जाने की जानकारी वेबसाइट पर है. इससे पता चलता है कि 23 करोड़ से अधिक का बैंक बैलेंस रखने वाली टाटा वर्कर्स यूनियन की हाइटेक व्यवस्था कितनी दुरुस्त है.
2010 में हुई थी अपडेट
यूनियन की वेबसाइट अंतिम बार 20 अगस्त 2010 को अपडेट की गयी थी. वेबसाइट पर कांटेक्ट पर्सन के तौर पर शाहनवाज आलम का नाम और नंबर दिया गया है. वे कभी सिर्फ कमेटी मेंबर थे और अब उपाध्यक्ष हो गये हैं, लेकिन कोई जानकारी अपडेट नहीं की गयी है.