17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिली प्रमाण पत्र की मूल प्रति

जमशेदपुर: वीमेंस कॉलेज में गत दिनों उपजे सीनियरिटी मामले में कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा गठित कमेटी ने जांच शुरू कर दी है. कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को कॉलेज का दौरा कर प्रभारी प्राचार्या डॉ सुमिता मुखर्जी से पूछताछ की. इस दौरान कॉलेज से डॉ मुखर्जी की सीनियरिटी से संबंधित प्रमाण पत्र की मूल प्रति भी […]

जमशेदपुर: वीमेंस कॉलेज में गत दिनों उपजे सीनियरिटी मामले में कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा गठित कमेटी ने जांच शुरू कर दी है. कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को कॉलेज का दौरा कर प्रभारी प्राचार्या डॉ सुमिता मुखर्जी से पूछताछ की.

इस दौरान कॉलेज से डॉ मुखर्जी की सीनियरिटी से संबंधित प्रमाण पत्र की मूल प्रति भी तलब की गयी. लेकिन कॉलेज कमेटी के समक्ष मूल प्रति नहीं प्रस्तुत कर सका. सदस्यों ने इसका कारण जानना चाहा, तो डॉ मुखर्जी ने बताया कि मूल प्रति उन्होंने जेपीएससी में जमा कर दी है.

उनके पास स्कैन कॉपी ही है. इसके बाद अन्य बिंदुओं पर जानकारी लेने के पश्चात कमेटी के सदस्य चले गये. उन्होंने बताया कि कमेटी शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपेगी. कमेटी में विश्वविद्यालय के वित्त परामर्शी ब्रजेश मिश्र, प्रॉक्टर डॉ एमआर सिन्हा, सीसीडीसी डॉ एससी महतो एवं इंग्लिश के पीजी हेड डॉ एसके सिन्हा शामिल थे.

को-ऑपरेटिव कॉलेज में बिल्डिंग कमेटी की बैठक
विश्वविद्यालय की टीम वीमेंस कॉलेज के बाद को -ऑपरेटिव कॉलेज पहुंची. वहां प्राचार्य डॉ आरके दास से मिले और बिंल्डिग कमेटी की बैठक की. इसमें कॉलेज में प्रस्तावित स्नातकोत्तर भवन के निर्माण पर विचार-विमर्श किया गया. नियमानुकूल टेंडर करने व भवन निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा कॉलेज के जूलॉजी, बॉटनी विभाग वाले भवन, स्टाफ क्वार्टर आदि की मरम्मत पर भी विचार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें