17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की तैयारी, 10 मुखिया कार्रवाई की जद में

जमशेदपुर: शौचालय निर्माण में गड़बड़ी के आरोप में जांच रिपोर्ट के आधार पर दक्षिण करनडीह की मुखिया सरस्वती टुडू पर एफआइआर, वित्तीय अधिकार छीनने का आदेश के बाद शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने वाले अन्य मुखिया पर भी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पिछले दिनों दस मुखिया को चिह्नित करते हुए उन्हें […]

जमशेदपुर: शौचालय निर्माण में गड़बड़ी के आरोप में जांच रिपोर्ट के आधार पर दक्षिण करनडीह की मुखिया सरस्वती टुडू पर एफआइआर, वित्तीय अधिकार छीनने का आदेश के बाद शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने वाले अन्य मुखिया पर भी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
पिछले दिनों दस मुखिया को चिह्नित करते हुए उन्हें 28 जुलाई को जिला परिषद में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक में परेशानी जानने के लिए बुलाया गया था, लेकिन पांच मुखिया ही आये अौर शौचालय निर्माण पूर्ण करने के लिए समय मांगा था. बैठक में नहीं आने वाले पांच मुखिया को शो कॉज किया गया था. बाद में उपायुक्त अमित कुमार ने सभी दस मुखिया को शो कॉज कर जवाब मांगाथा. जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर इन मुखियाअों पर भी कार्रवाई होगी. प्रदेश मुख्यालय से भी कार्रवाई के निर्देश दिये जा चुके हैं.
छीने जा सकते हैं वित्तीय अधिकार. जिन मुखिया द्वारा राशि लेकर शौचालय निर्माण का काम पूरा नहीं किया गया है, उनके वित्तीय अधिकार छीनने की कार्रवाई करने का मुख्यालय स्तर से निर्देश दिया गया है. उनके वित्तीय अधिकार उपमुखिया को दिये जायेंगे. पंचायत का वित्तीय अधिकार संभालने के लिए उपमुखियाअों के डिजिटल सिग्नेचर तैयार किये जा रहे हैं. बहरागोड़ा के मटिहाना के मुखिया को 100 शौचालय निर्माण के लिए 10 लाख दिये गये थे, जिसमें से 50 का निर्माण नहीं हुआ, उत्तरी करनडीह के मुखिया को 50 शौचालय निर्माण के लिए 6 लाख रुपये दिये गये थे, लेकिन एक भी निर्माण नहीं हुआ, गुड़ाबांदा के भालकी के मुखिया को 319 शौचालय निर्माण के लिए 24 लाख रुपये दिये गये थे, जिसमें से डेढ़ सौ पूर्ण हुआ है. मुसाबनी के सुरदा के मुखिया को 108 शौचालय निर्माण के लिए 13 लाख रुपये दिये गये थे. पोटका के सोहदा के मुखिया को 184 शौचालय निर्माण के लिए 22 लाख दिये गये थे, जिसमें से 102 का निर्माण पूरा हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें