जमशेदपुर: बिहार की तरह झारखंड में भी पूर्ण शराब बंदी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश देने के लिए रविवार को बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार जमशेदपुर पहुंचे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने झारखंड के मुख्यमंत्री को शराब बंदी का संदेश दिया है.
उम्मीद है झारखंड में जल्द शराब बंदी लागू हो जायेगी. राज्य में सरकार के द्वारा शराब बिक्री किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शराब की दुकान पहले से कम खुली है. नयी व्यवस्था में धीरे-धीरे शराब बंदी अंतत: सफल हो जायेगी.
सृजन घोटाला में किसी को बख्शा नहीं जायेगा. बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने रविवार को जमशेदपुर दौरे के क्रम में स्थानीय परिसदन में प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि सृजन घोटाले में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा. सीबीअाइ पर पहलू की जांच कर रही है. जो दोषी पाया जायेगा उस पर कार्रवाई होगी. श्री कुमार ने कहा कि वर्ष 2003 में सृजन घोटाला की बात सामने आयी है.
कुड़मी को एसटी-एससी की सूची में शामिल करने की मांग. बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार कुड़मी को पूर्व की तरह एसटी अौर एससी की सूची में शामिल करने की मांग मुख्यमंत्री रघुवर दास से करेंगे. जरूरत पड़ी तो समाज के समर्थन में सड़क पर उतरेगे. श्री कुमार ने कहा कि करमा महोत्सव में दो दिन छुट्टी के लिए झारखंड के सीएम से अनुरोध भी करेंगे.