शहर व आसपास के पांच केंद्रों पर दारोगा भर्ती पीटी परीक्षा शुरू, परीक्षार्थियों ने कहा
Advertisement
सिलेबस में नहीं था करेंट अफेयर्स, पूछे गये सवाल
शहर व आसपास के पांच केंद्रों पर दारोगा भर्ती पीटी परीक्षा शुरू, परीक्षार्थियों ने कहा जमशेदपुर : झारखंड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा (पीटी) शुक्रवार को राज्य भर में आरंभ हुई. इसके लिए शहर व आसपास के क्षेत्रों में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां सुबह से शाम तक अलग-अलग पाली में ऑनलाइन […]
जमशेदपुर : झारखंड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा (पीटी) शुक्रवार को राज्य भर में आरंभ हुई. इसके लिए शहर व आसपास के क्षेत्रों में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां सुबह से शाम तक अलग-अलग पाली में ऑनलाइन परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा सात सितंबर तक चलेगी. पहले दिन परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे खिले थे, लेकिन प्रश्नपत्र को लेकर सवाल भी था. परीक्षार्थियों ने बताया कि सिलेबस में करेंट अफेयर्स नहीं था, बावजूद प्रश्नपत्र में करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे गये.
इस कारण थोड़ी परेशानी हुई. हालांकि अन्य विषयों के प्रश्न 10वीं व 12वीं कक्षा स्तर के थे. गणित काफी आसान. इसके अलावा सामान्य ज्ञान, साइंस, रीजनिंग व झारखंड आधारित सवाल भी औसतन ठीक थे. चूंकि नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है. तीन प्रश्नों के उत्तर गलत होने पर एक अंक कटेगा. अत: सवालों के उत्तर भी काफी सोच समझ कर देने पड़े. दंडाधिकारी व जवान रहे तैनात, प्रवेश से पहले गहन जांच
परीक्षा के दौरान पांचों केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल के जवान तैनात रहे.
परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पूर्व मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की जांच की गयी. परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों को छोड़ किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी. परीक्षा का नोडल पदाधिकारी व एसडीअो प्रभात कुमार की निगरानी में परीक्षा का संचालन किया जा रहा है.
विद्यार्थियों के बोल
प्रश्नपत्र काफी आसान था. मैथ, रीजनिंग के सवाल भी आसानी से हल होने वाले थे. परीक्षा में करेंट अफेयर्स से भी प्रश्न पूछे गये, जो सिलेबस में नहीं है. इस कारण थोड़ी परेशानी हुई.
पंकज कुमार, परीक्षार्थी, पटना
सभी सवाल औसतन 10वीं व 12वीं कक्षा स्तर के पूछे गये थे. झारखंड से संबंधित प्रश्न भी औसतन ठीक थे. करेंट अफेयर्स सिलेबस में नहीं है. बावजूद उसके सवाल पूछे गये.
दिलीप कुमार, परीक्षार्थी, आरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement