जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में गुरुवार को जरूरी दवाओं का स्टॉक आ गया है. दवा खत्म होने के कारण कई दिनों में मरीजों को परेशानी का सामान करना पड़ रहा था. भाजपा के वरिष्ठ नेता भरत सिंह ने एमजीएम में शीघ्र दवा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, उपायुक्त, सिविल सर्जन व एमजीएम अधीक्षक का आभार जताया है. इस मौके पर भाजपा के संदीप सिंह, पप्पू तिवारी, रविशंकर सिंह, बादल लामा, राम कुमार, गोविंद नामता, राज चावला आदि कार्यकर्ताओं ने भी एमजीएम अधीक्षक से मिलकर उनका आभार जताया.
Advertisement
एमजीएम : अस्पताल में दवाओं का स्टॉक आया
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में गुरुवार को जरूरी दवाओं का स्टॉक आ गया है. दवा खत्म होने के कारण कई दिनों में मरीजों को परेशानी का सामान करना पड़ रहा था. भाजपा के वरिष्ठ नेता भरत सिंह ने एमजीएम में शीघ्र दवा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, उपायुक्त, सिविल सर्जन व एमजीएम अधीक्षक […]
बिष्टुपुर में हुआ फॉगिंग : स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिष्टुपुर क्यू रोड में फॉगिंग के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया. इस क्रम में नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव हुआ. कई जगह से जमा पानी हटाया गया. उधर जांच के लिए भेजे गये डेंगू के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट गुरुवार तक स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली. बुधवार को डेंगू के 51 संदिग्ध मरीजों का सैंपल रांची भेजा गया था.
प्लेटलेट की सप्लाई की स्थिति एक नजर में
अस्पताल का नाम मई और जून में जुलाई व 23 अगस्त तक
प्लेटलेट की सप्लाई प्लेटलेट की सप्लाई
जमशेदपुर ब्लड बैंक 800 3600 यूनिट
ब्रह्मानंद अस्पताल ब्लड बैंक 252 654 यूनिट
एमजीएम अस्पताल ब्लड बैंक 45 95 यूनिट
(यहां सिर्फ ब्लड ही सप्लाई होती है)
प्लेटलेट का ओवर डिमांड
सप्लाइ में दिक्कत : ब्लड बैंक
यह सही बात है कि प्लेटलेट का ओवर डिमांड चल रहा है. वजह क्या है, हम नहीं बता सकते है लेकिन सप्लाई में जरूरत दिक्कत होती है. ब्लड बैंक में ब्लड आने के बाद उसको अलग कर प्लेटलेट बनाया जाता है.
प्रबंधक, जमशेदपुर ब्लड बैंक, धातकीडीह
प्लेटलेट की डिमांड ज्यादा : ब्रहमानंद ब्लड बैंक
प्लेटलेट की डिमांड काफी ज्यादा है. ज्यादा लोगों को प्लेटलेट की कमी हो रही है. इसकी सप्लाई की जा रही है. जो संभव हो सकता है, हम कर रहे है.
सुनील पांडेय, पब्लिक रिलेशन, काॅरपोरेट, ब्रह्मानंद ब्लड बैंक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement