वहीं दूसरी ओर मंगलवार को तीनों छात्रों को उनके परिजनों के साथ स्कूल बुलाया गया था, जहां पूरी घटना की जानकारी ली गयी. साथ ही अभिभावक को उनके बच्चों के बारे में बताया गया. इसके बाद अभिभावकों को मोती लाल नेहरू स्कूल भेजा गया, जहां प्रिंसिपल आशु तिवारी ने बच्चों से बात की, लेकिन इस दौरान पाया गया कि दो बच्चे के अभिभावक ही उपस्थित हैं, लेकिन एक अन्य बच्चे के अभिभारक स्कूल नहीं पहुंचे थे. इस वजह से कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका. आशु तिवारी ने तीनों अभिभावकों व बच्चों को एक साथ स्कूल आने को कहा है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई जानी जा सके.
Advertisement
मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के छात्र के साथ मारपीट का मामला: राजेंद्र विद्यालय के तीन छात्र सस्पेंड
जमशेदपुर. राजेंद्र विद्यालय के तीन छात्रों को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया. तीनों छात्र को अगले आदेश तक के लिए सस्पेंड किया गया है. गौरतलब है कि उक्त तीनों छात्रों ने सोमवार को मोती लाल नेहरू पब्लिक स्कूल के एक छात्र की जम कर पिटाई कर दी थी, जिसमें वह घायल हो […]
जमशेदपुर. राजेंद्र विद्यालय के तीन छात्रों को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया. तीनों छात्र को अगले आदेश तक के लिए सस्पेंड किया गया है. गौरतलब है कि उक्त तीनों छात्रों ने सोमवार को मोती लाल नेहरू पब्लिक स्कूल के एक छात्र की जम कर पिटाई कर दी थी, जिसमें वह घायल हो गया था. घटना के बाद एमएनपीएस की प्रिंसिपल आशु तिवारी ने राजेंद्र विद्यालय के प्रिंसिपल पीवी सहाय से जांच कर कारवाई करने की मांग की थी, जिसके बाद राजेंद्र विद्यालय के प्रबंधन ने आरोपी छात्रों को सस्पेंड किया.
डीसी अौर एसएसपी को गश्ती के लिए लिखा गया पत्र. राजेंद्र विद्यालय, एमएनपीएस अौर दयानंद पब्लिक स्कूल में छुट्टी के वक्त इससे पूर्व भी मारपीट की घटना हो चुकी है, लेकिन सोमवार की घटना के बाद एमएनपीएस की प्रिंसिपल आशु तिवारी ने डीसी अमित कुमार व एसएसपी अनूप टी मैथ्यू को एक पत्र भेजा अौर छुट्टी के वक्त गश्ती की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement