अध्यक्ष ने कहा कि यूनियन चाहती है कि चार्टर्ड ऑफ डिमांड में कोई ऐसा प्वाइंट न छूट जाय, जिससे कर्मचारियों को नुकसान उठाना पड़े. माह के अंत तक चार्टर्ड ऑफ डिमांड प्रबंधन को सौंपा जा सकता है.
लंबे समय से लंबित एलटीसी के मुद्दे पर भी प्रबंधन से बात चल रही है और जल्द ही समझौता होने की उम्मीद है. पूर्व की भांति यूनियन के ऑफिस बियरर्स और कमेटी मेंबरों के लिए टीएमएच पास बनवाये जाने का भी जिक्र किया गया और इसके लिए प्रबंधन से बातें की गयी है.