सेना (दानापुर कैंट) द्वारा बताया गया कि सेना ने 1943-44 में धालभूमगढ़ की 413. 62 एकड़ जमीन लैंड एक्यूजेशन एक्ट के तहत अौर चाकुलिया एयरपोर्ट की 302 एकड़ जमीन डिफेंस अॉफ इंडिया रूल्स के तहत अधिग्रहित किया था.
Advertisement
एयरपोर्ट की जमीन की फिर से मांगी गयी रिपोर्ट
जमशेदपुर. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने धालभूमगढ़ एवं चाकुलिया एयरपोर्ट की जमीन पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. सेना द्वारा धालभूमगढ़ एवं चाकुलिया एयरपोर्ट की जमीन पर दावा किया गया है, जिसके संबंध में जिला प्रशासन द्वारा रिपोर्ट भेजी गयी थी. विभाग द्वारा पुन: बिंदुवार रिपोर्ट मांगी गयी है. जिला प्रशासन ने 1070 […]
जमशेदपुर. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने धालभूमगढ़ एवं चाकुलिया एयरपोर्ट की जमीन पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. सेना द्वारा धालभूमगढ़ एवं चाकुलिया एयरपोर्ट की जमीन पर दावा किया गया है, जिसके संबंध में जिला प्रशासन द्वारा रिपोर्ट भेजी गयी थी. विभाग द्वारा पुन: बिंदुवार रिपोर्ट मांगी गयी है.
जिला प्रशासन ने 1070 एकड़ जमीन पर धालभूमगढ़ एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था, जिसमें 961.62 एकड़ वन भूमि, 83.79 एकड़ रैयती एवं 25.36 एकड़ सरकारी भूमि बताया गया था. इस बीच सेना ने जमीन संबंधी कागजात अौर पिछले दिनों नक्शा सौंपते हुए उस जमीन को अपना बताते हुए धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनाने की योजना पर रोक लगाने तथा जमीन का म्यूटेशन कराने की मांग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement