जमशेदपुर: जिले में एक ऐसा भी विद्यालय है, जहां आठवीं पास विद्यार्थी अब तक नौवीं में नामांकन से वंचित हैं. यह महुलीशोल स्थित महुलीशोल उत्क्रमित उच्च विद्यालय है. यहां इसी विद्यालय से आठवीं पास विद्यार्थियों का अगली कक्षा में नामांकन नहीं हो पा रहा है. जबकि स्थानीय बच्चों को उच्च विद्यालय में पढ़ने के लिए अन्यत्र न जाना पड़े, इसी उद्देश्य से उत्क्रमित किया गया है.
ग्रामीणों द्वारा नौवीं कक्षा में नामांकन न होने की शिकायत की गयी थी. डीएसइ सह प्रभारी डीइओ ने जांच व कार्रवाई करते हुए तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रभार मुक्त कर दिया है. बावजूद अभी तक नामांकन प्रक्रिया आरंभ नहीं हुई है. विद्यालय में तीन शिक्षक हैं. इनमें से कोई प्रभार नहीं लेना चाहता.
अब शिक्षकों पर भी कार्रवाई.
जिला शिक्षा अधीक्षक सह प्रभारी डीइओ इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि विद्यालय की नौवीं कक्षा में नामांकन करने का निर्देश दिया गया है. जानकारी मिली है कि अभी भी वहां नामांकन नहीं किया जा रहा है. अत: विद्यालय के अन्य शिक्षकों के खिलाफ विभागीय स्तर से कार्रवाई की जा सकती है. इससे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है.