17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाधीनता दिवस पर तिरंगे को दी सलामी

आदित्यपुर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को पूरे आदित्यपुर में भी आजादी का उल्लास छाया रहा. सैकड़ों स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सलामी देते हुए मिठाइयां बांटी गयी. आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में अध्यक्ष राधा सांडिल, आयडा कार्यालय परिसर में सचिव हरि कुमार केशरी, एसिया भवन में अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, औद्योगिक क्षेत्र […]

आदित्यपुर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को पूरे आदित्यपुर में भी आजादी का उल्लास छाया रहा. सैकड़ों स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सलामी देते हुए मिठाइयां बांटी गयी. आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में अध्यक्ष राधा सांडिल, आयडा कार्यालय परिसर में सचिव हरि कुमार केशरी, एसिया भवन में अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, औद्योगिक क्षेत्र के रमित कंपनी के समक्ष लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष दीपक पुरंदरे, मां भवानी कॉम्पोनेंट्स एंड फैब्रिकेशन प्रालि में अपराजिता सिंह व तन्वी सिंह ने कंपनी के एमडी अजय सिंह की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया.

अादित्य इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में निदेशक डॉ बी कुमार, पूर्व सैनिक समाज कल्याण संघ कार्यालय में अध्यक्ष कर्नल आरपी सिंह, सीआरपीएफ 157 बटालियन कैम्प में कमांडेंट आरके पांडा, आदित्यपुर थाना में आरक्षी निरीक्षक विजय कुमार सिंह, कोल्हान मानवाधिकार संगठन कार्यालय में एसके शर्मा, श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में गोविंद माधव शरण, भारत संस्कार कार्यालय में डॉ एन सिंह, मुस्लिमबस्ती पुराना इमामबाड़ा में कादिम खान, सिक्स एलएफ में पार्षद अम्बुज कुमार, शेर-ए-पंजाब चौक पर मंडल भाजपा अध्यक्ष कृष्ण मुरारी झा, शिव मंदिर मैदान में कुमुद रंजन, गायत्री शिक्षा निकेतन में डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, डीएवी पब्लिक स्कूल एनआइटी में प्राचार्य ओपी मिश्रा, आरआइटी थाना में थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान, पथ संख्या दस कल्याण कुंज में पुरेंद्र नारायण सिंह, आदर्श भवन में अधिवक्ता ओम प्रकाश, पथ संख्या चार में आरआइटी मंडल भाजपा के कार्यक्रम ललन शुक्ला के नेतृत्व में विनोद श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन किया.

पथ संख्या सात में नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के कार्यक्रम में शैलेंद्र सिंह व हरेकृष्णा प्रधान, कुलुपटांगा कांग्रेस कार्यालय में अजय सिंह, बनतानगर में लालबाबू सरदार, पथ संख्या 11 में दिवाकर झा, आम आदमी पार्टी कार्यालय में सुनील चौधरी, पथ 17 में झारखंड चेतना मंच अध्यक्ष सुरेश धारी, पथ संख्या 16 में उगता भारत महिला विकास सहयोग समिति अध्यक्ष ज्ञानवी देवी ने राष्ट्रीय झंडा फहराया.

प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ हरिशंकर बारिक, बीआरसी में संगीता सहाय, आत्मा कार्यालय में सीओ कामिनी कौशल लकड़ा, गम्हरिया थाना में थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा, कांड्रा थाना में थाना प्रभारी अशोक कुमार, लाल बिल्डिंग चाौक पर भाजपा नेता गणेश माहली, नव प्राथमिक विद्यालय शिवपुर में वार्ड सदस्य जयराम माझी, उत्तमडीह में पार्षद कुंती महतो, गंजिया में श्यामापदो गोराई, झामुमो कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अमृत महतो, यशपुर में मुखिया रामू मुर्मू, एचटी इंग्लिश स्कूल कांड्रा एसकेजी क्लब में दिलीप केडिया ने झंडोत्तोलन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें