जमशेदपुर: लगभग 22 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग ने वर्ष 2014-15 में मानगो के न्यू अौर पुराना पुरुलिया रोड का चौड़ीकरण किया था. दो साल बाद पुन: नगर विकास विभाग के निर्देश पर मानगो की सड़कों, गोलचक्कर चौड़ीकरण अौर छह स्थानों में पार्किंग निर्माण के लिए 106 करोड़ का डीपीआर बनाया दिया गया […]
जमशेदपुर: लगभग 22 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग ने वर्ष 2014-15 में मानगो के न्यू अौर पुराना पुरुलिया रोड का चौड़ीकरण किया था. दो साल बाद पुन: नगर विकास विभाग के निर्देश पर मानगो की सड़कों, गोलचक्कर चौड़ीकरण अौर छह स्थानों में पार्किंग निर्माण के लिए 106 करोड़ का डीपीआर बनाया दिया गया है.
4 अगस्त को नगर निकाय के स्टेक होल्डरों की बैठक में डीआइएमटीएस कंसल्टेंट कंपनी द्वारा 106 करोड़ की लागत से मानगो की सड़कों के चौड़ीकरण के डीपीआर का प्रजेंटेशन किया गया. इसमें मुख्य सड़कों से लेकर संकरी गलीनुमा सड़कों का भी चौड़ीकरण शामिल किया गया है. न्यू पुरुलिया रोड अौर पुराना पुरुलिया रोड का दो साल पूर्व चौड़ीकरण किया गया. पारडीह चौक से डिमना चौक तक एनएच- 33 का चौड़ीकरण एनएचआइ द्वारा किया जा रहा है तथा गलीनुमा सड़कें नगर विकास फंड समेत दूसरी योजनाअों से बनायी गयी हैं, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि 106 करोड़ से कौन-कौन सी सड़कें चौड़ी की जायेंगी.
छह स्थानों पर पार्किंग
मानगो में रोड चौड़ीकरण, गोलचक्कर सौंदर्यीकरण के साथ-साथ छह स्थानों पर पार्किंग बनाने का भी सुझाव दिया गया है. मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने मानगो चौक में बैंक बिल्डिंग के समीप पार्किंग स्थल बनाने की योजना को प्लान में शामिल करने का सुझाव दिया था, ताकि सड़कों पर गाड़ियों की पार्किंग नहीं हो.
2015 में पूरा किया गया था मानगो में रोड चौड़ीकरण का काम
पथ निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2014-15 में न्यू पुरुलिया रोड अौर पुराना पुरुलिया रोड का चौड़ीकरण किया गया था. मानगो चौक से लेकर पारडीह चौक तक तथा चेपा पुल चौक से मानगो चौक तक रोड चौड़ीकरण किया गया था अौर मानगो-पारडीह रोड को राज्य का सबसे चौड़ा रोड बताया गया था. वर्ष 2015 में इसका काम समाप्त हुआ था.
कंसल्टेंट कंपनी द्वारा पार्किंग स्थल निर्माण समेत लगभग 106 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण का डीपीआर स्टेक होल्डरों की बैठक में प्रस्तुत किया गया था. इसमें कौन-कौन सड़कें शामिल हैं यह फाइल देख कर ही बता
सकेंगे.
संजय कुमार, विशेष पदाधिकारी, मानगो अक्षेस