23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयप्रकाश उद्यान: नितेश को घर से बुलाकर ले गया था संजय, चाकू घोंपकर युवक की हत्या

आदित्यपुर: शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित वन विभाग के जयप्रकाश उद्यान के बंद पड़ी नर्सरी में पड़ोस के जयप्रकाशनगर निवासी नितेश शर्मा (27) की चाकू व ईंट मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना नर्सरी के गार्ड रूम के पास हुई. इसकी सूचना पुलिस को सुबह आठ बजे मिली. […]

आदित्यपुर: शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित वन विभाग के जयप्रकाश उद्यान के बंद पड़ी नर्सरी में पड़ोस के जयप्रकाशनगर निवासी नितेश शर्मा (27) की चाकू व ईंट मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना नर्सरी के गार्ड रूम के पास हुई. इसकी सूचना पुलिस को सुबह आठ बजे मिली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में नर्सरी गार्ड रूम के गार्ड व अन्य कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

मृतक की मां बसंती देवी के बयान पर आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें संजय सिंह, छोटू पासवान, आनंद यादव, हरेराम सिंह, सुमित शर्मा व इंद्रजीत उर्फ बोनस आदि लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसमें कहा गया है कि संजय सिंह नामक युवक नितेश शर्मा को घर से बुला कर ले गया था. छोटू पासवान ने घर आकर उसे धमकी भी दी थी. पुलिस से की गयी शिकायत में यह भी बताया गया है कि मृतक का परिवार पहले एमआइजी में रहता था. उस घर को एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी से हड़प लिया था. वह भी पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी देता था. वहीं दूसरी ओर छोटू पासवान ने कहा कि इस घटना से उसे कुछ लेना देना नहीं है.
अविविहित था मृतक : मृतक अविवाहित था. उसके घर में मां व छोटा भाई है. पिता स्व नवल किशोर शर्मा पहले सेना, फिर उसके बाद टिस्को से सेवाननिवृत्त हुए थे. मृतक मारपीट के मामले में एक बार जेल जा चुका है. मृतक नितेश अपना मोबाइल घर पर छोड़ गया था, लेकिन उसके हाथ में स्मार्ट वाच था, जो गायब है.
प्रथम दृष्टया हत्या आपसी रंजिश का परिणाम लगता है. हत्यारों ने पेट में चाकू से वार किया और सिर को ईंट-पत्थर से कुचल दिया है. अपराधियों की पहचान हो चुकी है. आदित्यपुर, आरआइटी व गम्हरिया प्रभारियों की टीम गठित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
अविनाश कुमार, एसडीपीओ, सरायकेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें