बिहारशरीफ से चली ‘न्यू बोल बम’ बस में बुंडू के पास हुई घटना
Advertisement
टाटा आ रही बस में लूट-पाट
बिहारशरीफ से चली ‘न्यू बोल बम’ बस में बुंडू के पास हुई घटना ड्राइवर को पीटा, बस के कांच तोड़े, यात्रियों से हजारों रुपये लूटे तीन बजे भोर की घटना, लूटपाट के बाद घाटी खत्म होते ही बस से उतर गये अपराधी जमशेदपुर : बिहार शरीफ से जमशेदपुर आ रही ‘न्यू बोल बम बस’ में […]
ड्राइवर को पीटा, बस के कांच तोड़े, यात्रियों से हजारों रुपये लूटे
तीन बजे भोर की घटना, लूटपाट के बाद घाटी खत्म होते ही बस से उतर गये अपराधी
जमशेदपुर : बिहार शरीफ से जमशेदपुर आ रही ‘न्यू बोल बम बस’ में हथियारों से लैस अपराधियाें ने बुंडू घाटी में यात्रियों से लूट पाट की और बस में तोड़ फाेड़ भी की. इस दौरान कुछ यात्रियों की पिटाई भी कर दी. लूट पाट के बाद घाटी के पार होते ही बस से उतर गये. घटना शनिवार तड़के (तीन बजे भोर) में हुई. हालांकि बस चालक स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज न कराकर बस लेकर सीधे जमशेदपुर आ गया. इस संबंध में बस में सवार यात्री शमरेश कुमार सिंह ने जमशेदपुर पहुंचने पर बताया कि शुक्रवार की शाम को बिहार शरीफ में वह बस पर सवार हुए थे. रात करीब तीन बजे जब बस बुंडू घाटी पार कर ही थी उसी समय अचानक चालक ने बस रोक दी.
इसके बाद तीन- चार अपराधी बस की कांच तोड़ने लगे. साथ ही चालक की पिटाई भी कर दी. पिटाई करने के बाद अपराधी बस में चढ़ गये. सभी के हाथ में डंडा,चाकू और एक हथियार भी था. बस पर चढ़ने के बाद दो अपराधियों ने चालक को धीरे- धीरे बस चलाने को कहा. इसके बाद हर सीट पर जाकर अपराधी यात्रियों से रुपये छीनने लगे. बिना प्रतिरोध किये यात्री जेब से पैसा निकाल कर देने लगे. इस दौरान अपराधियों ने हजारों रुपये लूटे. लूटने के बाद घाटी समाप्त होते ही सभी बस से उतर गये.
आनाकानी करने वाले यात्रियों को थप्पड़ मारा
यात्रियों ने बताया कि पैसा देने में आना-कानी करने वाले यात्रियों को अपराधियों ने थप्पड़ भी जड़ दिये. कुछ लोगों को पिस्तौल का भय दिखा कर भी लूटा. हालांकि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आयी है. बस के चालक रंजीत कुमार के साथ भी अपराधियों ने मारपीट की.
थाना में नहीं की शिकायत
घटना के बाद कुछ बस यात्री बस को थाना लेकर चलने की बात कह रहे थे लेकिन बस चालक और कंडक्टर ने यात्रियों की बात नहीं सुनी और वहां से बस लेकर टाटानगर की ओर चल पड़े. कंडक्टर ने बताया कि अपराधी फिर से हमला हमला न कर दें इसलिए बस को तेजी से आगे ले जाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement