ट्रेंड ठेका सुपरवाइजर ही कर सकेंगे काम
Advertisement
टाटा स्टील के मातहत काम करने वाली ठेका कंपनियों को भेजा नोटिस
ट्रेंड ठेका सुपरवाइजर ही कर सकेंगे काम जमशेदपुर : अब प्रशिक्षण प्राप्त (दक्ष) सुपरवाइजर ही टाटा स्टील के मातहत काम करने वाली ठेका कंपनियों में काम कर सकेंगे. प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए एक सुपरवाइजर को फीस के तौर पर 56 हजार रुपये चुकाने होंगे. टाटा स्टील ने अपने मातहत काम करने वाली सभी ठेका […]
जमशेदपुर : अब प्रशिक्षण प्राप्त (दक्ष) सुपरवाइजर ही टाटा स्टील के मातहत काम करने वाली ठेका कंपनियों में काम कर सकेंगे. प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए एक सुपरवाइजर को फीस के तौर पर 56 हजार रुपये चुकाने होंगे. टाटा स्टील ने अपने मातहत काम करने वाली सभी ठेका कंपनियों के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस देकर यह जानकारी उपलब्ध करा दी है. इसमें कहा गया है कि ठेका कंपनी के लिए काम करने वाले सुपरवाइजर को दक्ष होना चाहिए.
उनको विशेष ट्रेनिंग एसएनटीआइ में लेनी होगी. ट्रेनिंग नहीं लेने वाले को किसी भी तरह कंपनी में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जायेगी. कंपनी के नये नोटिस से ठेका कंपनियों के समक्ष मुश्किलें बढ़ गयी है. ठेका कंपनियों ने अब तक सुपरवाइजर के रूप में काम करने वाले लोगों को भी नोटिस देकर कहा है कि वे 56 हजार रुपये जमा करायें और ट्रेनिंग लें नहीं तो वे आगे काम नहीं कर पायेंगे. ठेका कंपनियों के इस नोटिस से सुपरवाइजरों की मुश्किलें बढ़ जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement