Advertisement
बेचने के लिए मुंबई ले जा रहा बिचौलिया गिरफ्तार, बांग्लादेशी बहनों को ट्रेन से छुड़ाया
जमशेदपुर: आरपीएफ ने हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन से बेचने के लिए मुंबई ले जा रही बांग्ला देश की दो लड़कियों को मुक्त कराया और एक युवक को गिरफ्तार किया है. दोनों लड़की सगी बहनें है, जिन्हें बेहोश कर बांग्लादेश का बार्डर पार करा कुछ दिन पूर्व कोलकाता लाया गया था. कोलकाता से दोनों युवतियों को […]
जमशेदपुर: आरपीएफ ने हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन से बेचने के लिए मुंबई ले जा रही बांग्ला देश की दो लड़कियों को मुक्त कराया और एक युवक को गिरफ्तार किया है. दोनों लड़की सगी बहनें है, जिन्हें बेहोश कर बांग्लादेश का बार्डर पार करा कुछ दिन पूर्व कोलकाता लाया गया था. कोलकाता से दोनों युवतियों को आमिर हुसैन नामक युवक अपने साथ बेचने के लिए मुंबई ले जा रहा था. इससे पूर्व ही आरपीएफ ने युवतियों सहित युवक आमिर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों बहनों ने बताया कि हावड़ा में ट्रेन खुलने के कुछ देर बाद उन्हें डरा धमका कर आमिर ने ट्रेन में लेकर चढ़ा था.
रोते मिलने पर आरपीएफ को हुआ शक. सोमवार की रात को आरपीएफ की टीम हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस (12810) के एस -8 कोच में जांच कर रही थी. ट्रेन उस समय चाकुलिया स्टेशन पार कर रही थी. सीट नंबर 52 पर दो युवतियों को रोते देखा. उस कोच में सफर कर रहे यात्रियों ने भी आरपीएफ से दोनों लड़कियों से पूछताछ करने को कहा. पूछताछ के दौरान दोनों बहनों ने बताया कि सीट नंबर 54 में सफर कर रहा आमिर हुसैन उन्हें जबरन अपने साथ लेकर जा रहा है.
अपहरण कर लाया गया था. पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि उनका नाम रोमी अख्तर (19) और उसी छोटी बहन 17 वर्ष की है. दोनों बांग्लादेश के ग्राम भवानीपुर, थाना उमना, जिला कुमिला, ढाका की रहने वाली है. उसके पिता का नाम कबीर हुसैन है. उनको अपहरण कर लाया गया. पुलिस दोनों बहनों के परिजनों को सूचना देने का प्रयास कर रही है. इस संबंध में आरपीएफ के इंस्पेक्टर डीके दत्ता के बयान पर टाटानगर रेल थाना में केस दर्ज कराया गया है. दो मोबाइल, पहचान पत्र बरामद. आमीर हुसैन के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, वोटर कार्ड, आधार कार्ड और मुंबई तक का टिकट बरामद किया है. पुलिस बुधवार को आमिर को जेल भेजेगी.
हावड़ा -मुंबई मेल से रेलवे सुरक्षा बल ने दो बांग्लादेशी लड़की और एक युवक को पकड़ कर टाटानगर रेल पुलिस को सौंपा है. युवक दोनों लड़कियों को मुंबई लेकर जा रहा था. पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है.
अंशुमन कुमार, रेल एसपी, जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement