21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील : मैनेजमेंट ने मैन पावर 130 करने का यूनियन को दिया प्रस्ताव, लोको सेक्शन में कर्मी होंगे सरप्लस

जमशेदपुर : टाटा स्टील के रॉ मैटेरियल मैनेजमेंट (आरएमएम) के लोको सेक्शन में कर्मचारी सरप्लस होंगे. टाटा वर्कर्स यूनियन को प्रबंधन ने लोको सेक्शन में मैन पावर 130 करने का प्रस्ताव दिया है. वर्तमान में यहां 160 कर्मचारी काम कर रहे हैं. प्रबंधन -यूनियन में सहमति बनी तो 30 कर्मचारी सरप्लस हो जायेंगे. मैन पावर […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील के रॉ मैटेरियल मैनेजमेंट (आरएमएम) के लोको सेक्शन में कर्मचारी सरप्लस होंगे. टाटा वर्कर्स यूनियन को प्रबंधन ने लोको सेक्शन में मैन पावर 130 करने का प्रस्ताव दिया है. वर्तमान में यहां 160 कर्मचारी काम कर रहे हैं. प्रबंधन -यूनियन में सहमति बनी तो 30 कर्मचारी सरप्लस हो जायेंगे. मैन पावर कम होने से लोको फोरमैन, असिस्टेंट फोरमैन, सीनियर ऑपरेटर (टीइएमपी), जूनियर ऑपरेटर(टीईएमपी) आदि के पद शून्य हो जायेंगे.

प्रबंधन ने 2015 में यहां 147 कार्यबल का प्रस्ताव दिया था जबकि यूनियन 165 की मांग कर रही थी. प्रबंधन ने अब पुराने को संशोधित कर 130 कार्यबल का प्रस्ताव दिया है. इस सेक्शन में स्टैंडर्ड फोर्स 253 है. 1 अक्तूबर 2016 तक मैन ऑन रोल 182 थे. एमडी टीवी नरेंद्रन और टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने पिछले साल मार्च में एचएमएल में रिमोट संचालित लोको का शुभारंभ किया था. उसी समय से कर्मियों की संख्या कम होने का अंदेशा था. कमेटी मेंबर गोपाल लाल को छोड़ कोई कमेटी मेंबर उक्त उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुआ था.
विभाग स्टैंडर्ड फोर्स प्रस्तावित
लोको फोरमैन 12 00
असिस्टेंट फोरमैन 01 00
सीनियर ऑपरेटर 88 22
सीनियर ऑपरेटर (टेम्प.) 07 00
ऑपरेटर 112 117
ऑपरेटर (टेम्प.) 10 00
जूनियर ऑपरेटर 11 08
जूनियर ऑपरेटर (टेम्प.) 12 00
कुल 253 147
(नोट : अब प्रबंधन ने मैनपावर 130 करने का का प्रस्ताव दिया है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें