महासभा संयुक्त राष्ट्र संघ के आदिवासी मुद्दों के स्थायी मंच के उपाध्यक्ष फूलमन चौधरी से इसकी शिकायत करेगी. उन्होंने बताया कि आदिवासी दिवस समारोह में 50 से ज्यादा सामाजिक संगठन व पूरे कोल्हान के स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख माझी बाबा, मानकी-मुंडा, डोकलो-सोहोर ग्रामीण के साथ पारंपरिक वेश-भूषा व अस्त्र-शस्त्र के साथ पहुंचेंगे.
सुंदरनगर-पुरीहासा से जुगसलाई तोरोफ परगाना दासमात हांसदा के नेतृत्व में 500 मोटरसाइकिल का काफिला निकलेगा जबकि चाईबासा-सरायकेला, चक्रधरपुर, घाटशिला, पटमदा, हाता, जादूगोड़ा, राजनगर के लोग पदयात्रा कर गोपाल मैदान पहुंचेंगे. समारोह में फूलमन चौधरी 12 सदस्यीय दल के शामिल होंगे. कार्यक्रम में नेपाल के सांसद एनपी शौद भी आ रहे है. संवाददाता सम्मेलन में मंजूल देवगम, कृष्णा बेसरा, शंकर बास्के, गोपीनाथ हांसदा, हरमोहन टुडू आदि मौजूद थे.