जमशेदपुर : हज यात्रा 2017 पर जानेवाले काफी आजमीन ए हज काे मुंबई सेंट्रल हज कमेटी द्वारा भेजा गया इंटीमेशन लेटर अभी तक नहीं मिल पाया है. मुंबई सेंट्रल हज कमेटी कार्यालय से उक्त फॉर्म काे डाक के माध्यम से डिस्पैच कर दिया गया है. आजमीन ए हज के माेबाइल पर फ्लाइट के संबंध में […]
जमशेदपुर : हज यात्रा 2017 पर जानेवाले काफी आजमीन ए हज काे मुंबई सेंट्रल हज कमेटी द्वारा भेजा गया इंटीमेशन लेटर अभी तक नहीं मिल पाया है. मुंबई सेंट्रल हज कमेटी कार्यालय से उक्त फॉर्म काे डाक के माध्यम से डिस्पैच कर दिया गया है. आजमीन ए हज के माेबाइल पर फ्लाइट के संबंध में जानकारी संबंधी मैसेज आ गया है, लेकिन इंटीमेशन नहीं आने से जायरीन की बेेचैनी बढ़ी हुई है.
साकची जामा मसजिद हज कमेटी के सदस्य आफाक हैदर इस गंभीर मसले काे सुलझाने के लिए मुंबई हज कमेटी कार्यालय पहुंचे हैं. आफाक हैदर ने बताया कि बारिश के कारण 2-3 दिन डाक बांटने का काम भी काफी हद तक तक प्रभावित हुआ है. आजमीन ए हज काे जिस तिथि का मैसेज मिला है, वह अपनी यात्रा संबंधी तैयारी उसी के मुताबिक जारी रखे. इंटीमेशन लेटर हर हाल में उन्हें उपलब्ध हाे जायेगा.
जायरीन काे खुद रिसीव करना हाेगा सामान
उधर हज यात्रा 2017 पर जानेवाले आजमीन ए हज काे इस बार खुद अपने सारे दस्तावेज रांची हज हाउस से एकत्र करने हाेंगे. उड़ान की तिथि के दाे दिन पहले जाकर अपनी यात्रा संबंधी पुष्टि करनी हाेगी, इसके एक दिन बाद यानी उड़ान के एक दिन पहले उन्हें खुद जाकर पासपाेर्ट-वीजा, टिकट, मेडिकल कार्ड, आइ कार्ड, ब्रेसलेट आदि समान हज कमेटी से रिसीव करना हाेगा. उड़ान की रिपाेर्टिंग के दाैरान पेयिंग स्लीप, मुंबई हज हाउस का लेटर आैर आइ कार्ड भले ही हज कमेटी के लाेग जमा करा दें, हज कमेटी काे इस पर काेई ऐतराज नहीं हाेगा.
इसके पूर्व जमशेदपुर हज कमेटी के लाेग हाजियाें की गैर हाजिरी में सारा समान रिसीव कर लिया करते थे. ऐसे में आजमीन ए हज उड़ान के महज तीन घंटा पहले वहां पहुंच कर अपना समान लेकर सीधे हवाई अड्डा में प्रवेश करते थे. रांची में आयाेजित हज कमेटी की बैठक में साफ निर्देश दिये गये हैं कि यात्रियाें का समान यात्री ही रिसीव करेंगे. साकची जामा मसजिद हज कमेटी के सदस्य आफाक हैदर ने कहा कि इस मामले में फिर से बात की जायेगी. हज कमेटी यदि नहीं मानी, ताे ग्रुप के किसी एक सदस्य काे रांची जाना ही पड़ेगा. हज कमेटी के लाेग खिदमात का काम कर रहे हैं. कमेटी भी इस बात काे जानती है. इस तरह किसी नियम काे कठाेरता दिखाये जाने से बुजुर्गाें खासकर रांची से दूर रहनेवालाें काे काफी परेशानियां हाेंगी.
344 यात्री की उड़ान तय
08 काे चार यात्री, 09 काे 133, 10 काे 31, 11 काे 79, 12 काे 50, 13 काे 45, 14 काे 6 यात्री रवाना हाेंगे. चार ग्रुप के 11 यात्रियाें की उड़ान की तिथि जल्द तय हाे जायेगी.