धड़ल्ले से टिकट जारी कर होती है अवैध वसूली
Advertisement
मिस प्रिंट टिकट पर है रोक
धड़ल्ले से टिकट जारी कर होती है अवैध वसूली जमशेदपुर : रेलवे राजस्व को क्षति पहुंचाने को लेकर मचे कोहराम के बीच बोर्ड ने निर्देश जारी कर यूटीएस मशीनों के रिबन व की से छेड़छाड़ को गंभीर कृत्य करार दिया है. लेकिन दिलचस्प है कि टाटानगर समेत मंडल के लगभग सभी स्टेशनों पर यूटीएस मशीन […]
जमशेदपुर : रेलवे राजस्व को क्षति पहुंचाने को लेकर मचे कोहराम के बीच बोर्ड ने निर्देश जारी कर यूटीएस मशीनों के रिबन व की से छेड़छाड़ को गंभीर कृत्य करार दिया है. लेकिन दिलचस्प है कि टाटानगर समेत मंडल के लगभग सभी स्टेशनों पर यूटीएस मशीन के रिबन से छेड़छाड़ कर मिस प्रिंट व ओवरराइट टिकट जारी किया जा रहा है. ऐसा कर याित्रयों से धड़ल्ले से टिकट के मूल्य से अधिक रािश की वसूली बुकिंगकर्मी करते है. कई बार मामला सामने के आने के बावजूद इसे कभी गंभीरता से लेकर कार्रवाई नहीं की जाती है.
इन पर रखी जा रही नजर
एनआइ के बाद बड़ी रकम का जारी टिकट
एक काउंटर पर पांच से अधिक एनआइ
दोहरे प्रिंट व अस्पष्ट नंबर वाले टिकट
एनआइ में मानवीय व सिस्टम की चूक
क्यों जारी हो रहा अधिक एनआइ टिकट
एनआइ टिकट में गड़बड़ी रेगुलर मोनिटरिंग से रोकी जायेगी. रजिस्टर में इंट्री करने व उसे रेगुलर चेक करने का आदेश दिया गया है. रेल मंडल में वर्ष 11-12 में एनआइ गड़बड़ी का मामला सामने आया था, ऐसी मामलों में कड़ी कार्रवाई होगी.
भास्कर, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर मंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement