Advertisement
बंधन बैंक कर्मियों से एक माह में दूसरी बार हुई लूट
घाटशिला: घाटशिला थानांतर्गत बड़ाजुड़ी ईंट भट्ठा के पास बुधवार को पांच बाइक पर सवार 10 नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर बंधन बैंक के दो कर्मचारियों से 65 हजार नकद और पॉश मशीन लूट ली. बैंक कर्मचारी बड़ाजुड़ी से तगादा कर साइकिल से लौट रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने उनकी साइकिल के […]
घाटशिला: घाटशिला थानांतर्गत बड़ाजुड़ी ईंट भट्ठा के पास बुधवार को पांच बाइक पर सवार 10 नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर बंधन बैंक के दो कर्मचारियों से 65 हजार नकद और पॉश मशीन लूट ली. बैंक कर्मचारी बड़ाजुड़ी से तगादा कर साइकिल से लौट रहे थे.
इसी क्रम में अपराधियों ने उनकी साइकिल के सामने बाइक रोक घटना को अंजाम दिया. अपराधी मुंह पर रूमाल बांधे हुए थे. बंधन बैंक के कर्मचारी पश्चिम बंगाल के बन दुबराजपुर निवासी विश्वजीत महंता व सरायकेला के मिहिर गोप ने थाने में 10 अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत की है. अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की. श्री महंता की शर्ट का पॉकेट भी फाड़ दिया है. इस संबंध में पुलिस अज्ञात 10 अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है. पुलिस बैंक के शाखा प्रबंधक और कर्मचारियों को थाना बुला कर पूछताछ कर रही है.
घटना के दो घंटे बाद पुलिस को दी सूचना : पुलिस ने बताया कि घटना के दो घंटे बाद जानकारी दी गयी. पुलिस ने बताया कि बंधन बैंक लिमिटेड के कर्मचारियों को अपराधियों ने टारगेट में ले लिया है. गालूडीह कांड के बाद एक माह में बंधन बैंक कर्मियों के साथ दूसरी घटना है.
विश्वजीत से 43 और मिहिर से 23 हजार की लूट : अपराधियों ने विश्वजीत महंता के पास से 43 हजार 203 रुपये और मिहिर कुमार गोप के पास से 23 हजार रुपये लूट लिये. बैंक कर्मियों ने बताया कि उनके बैग में रुपये, पॉश मशीन, रजिस्टर, एकाउंट रजिस्टर, रॉल रजिस्टर, कैलकुलेटर, स्टैपलर और मोबाइल था. सभी चीज लेकर अज्ञात अपराधी फरार हो गये.
पिछले महीने भी हुई थी विश्वजीत महंता से लूट
विश्वजीत महंता ने बताया कि 14 जुलाई 2017 को अज्ञात अपराधियों ने गालूडीह में उससे पिस्तौल सटा कर 8 हजार 910 रुपये, पॉश मशीन, कैलकुलेटर, एकाउंट रजिस्टर, रोल रजिस्टर, स्टैपलर और मोबाइल लूट ली थी.
विश्वजीत महंता के साथ एक माह में दूसरी बार लूट की घटना हुई है. बैंक विश्वजीत महंता को घाटशिला से दूसरी शाखा में स्थानांतरित करने के प्रयास में है.
अनंत मंडल, शाखा प्रबंधक, बंधन बैंक लिमिटेड, घाटशिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement