संचालकों का प्रशिक्षण आज : दुकान चलाने के लिए प्रत्येक दुकान में दो-दो लोगों को नियुक्त करने की जिम्मेवारी उपायुक्त द्वारा पंचायती राज पदाधिकारी को दी गयी है. चयनित संचालकों को 31 जुलाई को प्रशिक्षण दिया जायेगा. एसआई करेंगे राशि का संग्रह : दुकानों में बिक्री की गयी शराब की राशि रोजाना शाम को संबंधित थाना का एसआई द्वारा संग्रह किया जायेगा. साथ ही उसे अगले दिन बैंक में जाकर जमा कराया जायेगा.
Advertisement
एक अगस्त से सरकारी स्तर पर बेची जानी है शराब कांड्रा में खुलेगी शराब दुकान
गम्हरिया. कांड्रा थाना से कुछ दूरी पर मुख्य मार्ग से सटे भवन में एक अगस्त से सरकारी स्तर पर देसी-विदेशी शराब की दुकान खोली जायेगी. एसडीओ संदीप दुबे, उत्पाद निरीक्षक व कांड्रा थाना प्रभारी ने स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. बताया गया कि जिले में चार जगहों पर एक अगस्त से सरकारी स्तर […]
गम्हरिया. कांड्रा थाना से कुछ दूरी पर मुख्य मार्ग से सटे भवन में एक अगस्त से सरकारी स्तर पर देसी-विदेशी शराब की दुकान खोली जायेगी. एसडीओ संदीप दुबे, उत्पाद निरीक्षक व कांड्रा थाना प्रभारी ने स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. बताया गया कि जिले में चार जगहों पर एक अगस्त से सरकारी स्तर पर शराब दुकान खोलने का प्रस्ताव सरकार से आया है. इसमें कांड्रा भी शामिल है. दुकान का संचालन झारखंड राज्य बेवरेज काॅरपोरेशन द्वारा किया जायेगा.
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी दुरुस्त
शराब दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को जिले के एसपी द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की गयी. साथ ही काफी दिन बाद शराब दुकान खुलने से भीड़ होने की आशंका को देखते हुए दुकानों के समक्ष गश्ती तेज करने व सुरक्षा व्यवस्था रखने का निर्देश थाना प्रभारियों को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement