21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठे सत्र का परीक्षार्थी नकल करते पकड़ाया

एलएलबी परीक्षा का प्रतिकुलपति ने लिया जायजा जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में चल रही एलएलबी तीसरे व छठे सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण रही. परीक्षा में ऑब्जर्वरों ने छठे सेमेस्टर के एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा. परीक्षार्थी छात्रा बतायी जाती है. ऑब्जर्वरों ने उसकी कॉपी और एडमिट कार्ड जब्त कर लिया. उसके […]

एलएलबी परीक्षा का प्रतिकुलपति ने लिया जायजा

जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में चल रही एलएलबी तीसरे व छठे सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण रही. परीक्षा में ऑब्जर्वरों ने छठे सेमेस्टर के एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा. परीक्षार्थी छात्रा बतायी जाती है. ऑब्जर्वरों ने उसकी कॉपी और एडमिट कार्ड जब्त कर लिया. उसके बाद सेकेंड कॉपी व डुप्लीकेट एडमिट कार्ड उसे दिया गया. वहीं परीक्षा के दौरान विवि के प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह शाम करीब 4:30 बजे केंद्र का जायजा लिया. उन्होंने परीक्षा व्यवस्था को संतोषजनक बताया. इससे पूर्व निर्धारित समय से दोपहर 2:00 बजे परीक्षा आरंभ हुई, जो शाम 5:00 बजे तक चली. इस दौरान ऑब्जर्वर भी परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहे.
कॉलेज में आधारभूत संरचना व क्लास रूम की मांग
परीक्षा केंद्र के बाहर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के छात्र नेताओं ने प्रतिकुलपति डॉ सिंह से बात की. उन्होंने कॉलेज की बेहतरी, आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने, क्लास के लिए कमरों का निर्माण कराने आदि की मांग की. प्रतिकुलपति ने बताया कि छात्रों की मांगे विचार करने योग्य हैं. कॉलेज के स्वतंत्र अस्तित्व से संबंधित कार्य प्रक्रियाधीन है. इस कार्य में कॉलेज प्रशासन को भी सक्रिय होना होगा. इस दौरान तनय ओझा, सुशील तिवारी, सौरव पाठक समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें