जमशेदपुर : जुगसलाई नगर पालिका द्वारा जुगसलाई क्षेत्र में साफ-सफाई, ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव, फॉगिंग शुरु किया गया है. झावियुमो के जिला सचिव रवि पांडेय के अनुसार झाविमो-झावियुमो के अल्टीमेटम के कारण जुगसलाई क्षेत्र में साफ-सफाई, ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव शुरू किया गया है. रवि पांडेय ने बताया कि 19 जुलाई को विशेष पदाधिकारी को साफ-सफाई से संबंधित पांच सूत्री मांग पत्र सौंप कर सात दिनों का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन नगर पालिका द्वारा एक दिन पूर्व ही ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव, फॉगिंग, सफाई शुरू किया गया है, जिसमें झाविमो कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
शाम में विशेष पदाधिकारी के साथ झाविमो कार्यकर्ताअों की हुई बैठक में प्राथमिकता के आधार पर सभी वार्डों में नियमित रूप से साफ-सफाई ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव, फॉगिंग करने का भरोसा दिया. साफ-सफाई एवं ब्लीचिंग पावडर छिड़काव में झाविमो कला संस्कृति मंच के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक वाजपेयी, झावियुमो के जिला सचिव रवि पांडेय, बेरोजगार मोरचा के केंद्रीय महासचिव शिव शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, युवा मोरचा के मंडल अध्यक्ष अमन तिवारी समेत अन्य लोग शामिल थे.