मशेदपुर : राज्य खाद्य निगम के ट्रांसपोर्टर द्वारा पटमदा प्रखंड के राशन का 85-90 बोरा भींगा हुआ चावल लेने से बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने इनकार कर दिया तथा इसकी शिकायत प्रखंड के एमओ सह गोदाम प्रभारी (एजीएम) प्रदीप साह से की. बीडीओ के रूख को देखते हुए ट्रांसपोर्टर भींगा चावल लदा ट्रक लेकर वापस लौट […]
मशेदपुर : राज्य खाद्य निगम के ट्रांसपोर्टर द्वारा पटमदा प्रखंड के राशन का 85-90 बोरा भींगा हुआ चावल लेने से बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने इनकार कर दिया तथा इसकी शिकायत प्रखंड के एमओ सह गोदाम प्रभारी (एजीएम) प्रदीप साह से की. बीडीओ के रूख को देखते हुए ट्रांसपोर्टर भींगा चावल लदा ट्रक लेकर वापस लौट गया.
प्रखंड गोदाम में उक्त चावल अनलोड के लिए खड़ा था. इस दौरान लगातार हो रही बारिश के कारण भींग गया. भींगा खाद्यान्न नहीं लेने का है आदेश. एसएफसी के प्रबंध निदेशक सह पूर्वी सिंहभूम जिला आपूर्ति पदाधिकारी बिंदेश्वरी ततमा ने जिले के सभी 11 प्रखंडों के राज्य खाद्य निगम के गोदाम प्रभारी अौर एमओ को भींगा चावल नहीं लेने का स्पष्ट आदेश दिया है. भींगा चावल को एफसीआइ को लौटाने का भी निर्देश दिया गया है.
प्रखंड के लिए आये ट्रक का निरीक्षण किया तो भींगा चावल मिला. इस कारण उसे लेने से इनकार कर लौटाया दिया गया है.
सचिंदानंद महतो, बीडीओ, पटमदा
चावल लदा ट्रक का तिरपाल फटा हुआ था. पिछले दो दिनों की मूसलाधार बारिश के कारण 50 से ज्यादा बोरा चावल भींग गया था. ट्रांसपोर्टर को सूचित कर उसे सूखा चावल देने को स्पष्ट कहा गया हैप्रदीप साह, एमओ
एफसीआइ से चार ट्रक चावल भेजा गया है, तीन ट्रक खाद्यान्न खाली कराया गया है, लेकिन एक ट्रक खाली नहीं हुआ था. गोदाम प्रभारी की गलती से ट्रक वहां खड़ा कर रखा गया. बारिश के कारण कुछ बोरा चावल भींगा है.
सत्येंद्र प्रसाद, ट्रांसपोर्टर, जमशेदपुर.