तालसा गांव के सैंकड़ों ग्रामीणों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है, पहाड़ी रास्ते से वे किसी तरह दूसरी ओर आ पा रहे हैं. इधर, तुरामडीह माइंस में उत्पादन एहतियात के तौर पर शनिवार की रात से ही रोक दिया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तुरामडीह प्लांट की ओर भी टेलिंग पौंड से रिसाव की जानकारी मिली है.
Advertisement
तुरामडीह: माइंस में उत्पादन रुका, तालसा मुख्य मार्ग पूरी तरह बहा टेलिंग पौंड बहा, खेतों में घुसा कचरा
पोटका/जमशेदपुर:भारी बारिश के बीच सोमवार को यूसिल की तुरामडीह इकाई का टेलिंग पौंड की एक छोर की दीवार टूट गयी, जिससे प्रोसिसिंग प्लांट से निकला हजाराें टन कचरा खेतों और आसपास के तालाबों में चला गया. इससे खेतों और तालाबों की मछलियों को भारी नुकसान होने की आशंका है. साथ ही पानी के तेज बहाव […]
पोटका/जमशेदपुर:भारी बारिश के बीच सोमवार को यूसिल की तुरामडीह इकाई का टेलिंग पौंड की एक छोर की दीवार टूट गयी, जिससे प्रोसिसिंग प्लांट से निकला हजाराें टन कचरा खेतों और आसपास के तालाबों में चला गया. इससे खेतों और तालाबों की मछलियों को भारी नुकसान होने की आशंका है. साथ ही पानी के तेज बहाव के कारण तुरामडीह-तालसा का मुख्य पथ पूरी तरह से बह गया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है.
ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार की दोपहर करीब दो बजे तालसा गांव की ओर जाने वाले छोर की ओर अत्यधिक दबाव के कारण तुरामडीह टेलिंग पाेंड की दीवार का बड़ा हिस्सा गिर गया, जिसके बाद तेज बहाव के कारण यह मुख्य मार्ग को भी बहाकर ले गया. घटना की सूचना मिलने के बाद यूसिल ने इसकी मरम्मत करने का प्रयास किया, लेकिन बहाव तेज होने के कारण यह संभव नहीं हो सका. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों की ओर से मुआवजे की मांग के बाद इस काम को फिलहाल रोक दिया गया. सोमवार की रात तक हजारों टन कचरा आसपास के क्षेत्रों में फैलने की आशंका है, जिससे यहां पैदा होने वाली फसलों और तालाब के जीव-जंतुओं को भारी नुकसान की आशंका है. जानकारी मिलने के बाद यूसिल के वरीय पदाधिकारी के अलावा प्रशासन के पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इधर पंचायत की मुखिया मालती बास्के एवं पंचायत समिति सदस्य हाराधन हेंब्रम भी ग्रामीणों के साथ मुआवजे की मांग को लेकर सक्रिय रहे. इस मामले में यूसिल के प्रवक्ता से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फाेन नहीं उठाया.
दर्जनों गांव के खेतों में घुसा कचरा
तुरामडीह-तालसा के बीच टेलिंग पौंड बहने से यूरेनियम प्रोसेसिंग के बाद निकला कचरा निकलकर तालसा, डुंगरीटोला, छोटा तालसा, धातकीडीह, गाड़ेडुंगरी, केरूआडुंगरी, बांदुहुड़ांग, काचा, भादुडीह समेत आसपास के क्षेत्र के खेत-तालाब में घुस गया. ग्रामीणों ने बताया कि यह यूरेनियम से निकला कचरा है, जो काफी खतरनाक है. इस कचरा से तालाब की मछलियां मर जायेंगी, जबकि धान की फसल भी नष्ट हो जायेगी.
यूसिल ने मिट्टी भरने का प्रयास किया, ग्रामीणों ने रुकवाया
यूसिल का टेलिंग पौंड बहने के पश्चात प्रबंधन ने आनन-फानन में बहाव के स्थान पर मिट्टी भरने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर काम रुकवा दिया. केरूआडुंगरी पंचायत की मुखिया मालती बास्के एवं पंचायत समिति सदस्य हाराधन हेंब्रोम ने कहा कि टेलिंग पौंड में कचरा भरा हुआ था, जिसे प्रबंधन ने कभी हटाने का प्रयास नहीं किया. अब जब वह बह गया है तो इसे ठीक करने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को मांग है कि जबतक किसानों की क्षति का मुआवजा एवं विस्थापितों के पूर्व की मांग नहीं मानी जाती है तो यूसिल को किसी तरह का काम करने नहीं दिया जायेगा.
माईक से दी गयी हादसे की सूचना
मौके का जायजा लेने के लिए यूसिल प्रबंधन के सभी वरीय पदाधिकारी पहुंचे. वहीं जमशेदपुर के अंचलाधिकारी महेश्वर महतो भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इधर, सड़क के बह जाने की सूचना यूसिल द्वारा माईक से आसपास के गांव में दी गयी, जिसके बाद तुरामडीह से तालसा तक जानेवाले मुख्य पथ पर बेरिकेडिंग कर लोगों को दूसरे रास्ते से जाने की अपील की जा रही है. जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं घटे.
भारी क्षति हुई है, मुआवजा मिले
कचरा पानी से किसानों को भारी क्षति हुई है. यूरेनियम से निकले कचरे से तालाब की मछलियां मर जायेंगी, तो धान भी पूरी तरह से नष्ट हो जायेगा. प्रबंधन ग्रामीणों को हुई क्षति का मुआवजा एवं पूर्व की मांगों को माने, नहीं तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
मालती बास्के, मुखिया, केरूआडुंगरी
टेलिंग पौंड जल्द ठीक करे यूसिल
मैंने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है. टेलिंग पौंड को बारिश के कारण नुकसान पहुंचा है, यह यूसिल का है. हमने यूसिल को इसे जल्द से जल्द मरम्मत करने का निर्देश दिया है. इस मामले में प्रशासन से जो भी मदद की आवश्यकता होगी, हम जरूर करेंगे.
महेश्वर महतो, सीओ, जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement