27 जून को हुई एप्रोप्रिएट मशीनरी कमेटी(एएमसी) की बैठक में जिला प्रशासन ने 59 सब लीज की सलामी की राशि 1132 करोड़ रुपये व 30 साल की सलामी का एक प्रतिशत रेंट तथा सलामी 75 प्रतिशत सेस समेत 17 सौ करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया था. लेकिन, 2025 तक ही टाटा लीज की अवधि होने के कारण इसका नये सिरे से निर्धारण करने का निर्णय लिया गया था.
जिला प्रशासन ने सलामी की राशि 1132 करोड़ रुपये तथा 9 साल की सलामी का एक प्रतिशत रेंट अौर रेंट का 75 प्रतिशत सेस राशि जोड़ कर सब लीज वार लगभग 13 सौ करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया अौर विचार-विमर्श कर भेज दिया है. प्रस्ताव के साथ टाटा स्टील द्वारा दिया गया पक्ष भी भेजा गया है.