जमशेदपुर : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने जमशेदपुर पुलिस मेंस एसोसिएशन के 24 से 27 अगस्त तक चलने वाली चुनाव प्रक्रिया को रद्द कर दिया है. प्रांतीय अध्यक्ष ने इस संबंध में सूचना भी जमशेदपुर मेंस एसो के महामंत्री को भेज दी है. पत्र में कहा गया है कि 11 जुलाई, 16 से 14 जुलाई, 16 तक गोलमुरी पुलिस लाइन में आयोजित चौथे अधिवेशन में एसो.
के चुने गये पदाधिकारियों का कार्यकाल एक सत्र बढ़ाया गया है. सत्र का कार्यकाल अभी समाप्त नहीं हुअा. इस वजह से चुनाव करना संविधान के नियमों के प्रतिकुल है. मालूम हो कि 13 जुलाई को केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से महामंत्री द्वारा चुनाव की तीथि निर्धारित की गयी थी. इसके बाद प्रांतीय अध्यक्ष ने चुनाव के निर्णय को रद्द कर दिया है.