21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई टोले में नहीं बने एक भी शौचालय

पटमदा : खुले में शौच से मुक्ति के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत जहां प्रत्येक घरों में पीएचइडी व मनरेगा से शौचालय निर्माण का कार्य जारी है. वहीं पटमदा गोबरघुसी के कुआरमा, लड़ार्इडूंगरी, रानीझरना व कमारडूंगरी सबर टोला में अभी तक एक भी शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है. इन गांवों में शौचालय […]

पटमदा : खुले में शौच से मुक्ति के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत जहां प्रत्येक घरों में पीएचइडी व मनरेगा से शौचालय निर्माण का कार्य जारी है. वहीं पटमदा गोबरघुसी के कुआरमा, लड़ार्इडूंगरी, रानीझरना व कमारडूंगरी सबर टोला में अभी तक एक भी शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है. इन गांवों में शौचालय तो दूर सरकार द्वारा अब तक स्वच्छ पेयजल की भी सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी है.
लड़ार्इडूंगरी व रानी झरना सबर टोला के लोग आज भी टोटको नाला पर चूआं खोद कर (खाल) का पानी पीने को मजबूर है. पटमदा के मलेरिया व डायरिया प्रभावित क्षेत्र के नाम से प्रसिद्ध इन आदिम जनजातियों के गांव में एक भी शौचालय नहीं बनाये जाने से गांव के लोग आस-पास खुले में शौच करने को मजबूर है.

लड़ार्इडूंगरी सबर टोला की मालती सबर ने बताया कि महिलाअों को खुले में शौच करने में परेशानी होती है. खेत खलिहान में पुरुष के होने के कारण महिलाएं दिन बीतने (अंधेरा होने पर) के बाद ही अपने-अपने घरों से शौच के लिए निकलती है. इसके बाद भी सरकार द्वारा गरीब अंत्योदय परिवारों को शौचालय की सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी है. ऐसी परिस्थिति में सरकार का स्वच्छ भारत मिशन आखिरकार कैसे सफल हो पायेगा.

फसल बीमा कैंप में 41 किसानों ने भरा फॉर्म
गोबरघुसी में बुधवार को खरीफ फसल 2017 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कैंप लगाया गया. खरीफ फसल बीमा कैंप में 41 किसानों ने प्रति एकड़ 526 रुपये की दर से 26299.88 रुपये का फसल बीमा कराया. इस दौरान 41 किसानों ने कुल 2140 रुपये जमा किये. फॉर्म जमा करने वाले किसान मंटु, गोपाल आदि ने बताया कि उन्हें वर्ष 2015-16 की फसल बीमा की राशि अब तक नहीं मिल पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें