जमशेदपुर: आरटीइ सेल के अनुसार 31 मार्च के बाद जमशेदपुर के सभी निजी स्कूलों से आय-व्यय और एडमिशन संबंधी ब्योरा मांगा जायेगा.
सेल प्रमुख इंद्र भूषण सिंह के अनुसार शहर के सभी स्कूलों से सत्र में कितने फॉर्म की बिक्री हुई, किस केटेगरी में कितने बच्चों का दाखिला लिया गया, गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चों के दाखिले के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से क्या प्रयास किया गया, इसकी जानकारी मांगी जायेगी. इस साल सबसे कम गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चों का दाखिला हुआ है.
विभाग शिक्षक और छात्र अनुपात के साथ-साथ शिक्षकों की योग्यता प्रमाण पत्रों की भी जांच करेगा. अनट्रेंड शिक्षकों से पढ़ाई करवाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.