जमशेदपुर: सिदगोड़ा, बारीडीह, एग्रिको समेत कई अन्य इलाकों में केबुल का प्रसारण ठप हो गया है. जिससे करीब एक लाख उपभोक्ता परेशान हैं. जेसीसीएन केबुल नेटवर्क का कनेक्शन टीबीपीएल ने बढ़े हुए शुल्क का भुगतान नहीं करने के लिए दबाव बनाने के लिए काट दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे से अचानक जेसीसीएन के इलाके में केबुल का प्रसारण बंद हो गया.
कारण बताया गया कि टीबीपीएल की ओर से जब से शहर में सभी केबुल ऑपरेटर को आपस में जोड़ा गया है तब से ग्राहकों से 300 रुपये मासिक चार्ज की मांग की जा रही है, जबकि इस इलाके के लोग वर्षो से 150-200 रुपये प्रति माह लिये जा रहे हैं. टीबीपीएल की ओर से बनाये गये दबाव के बाद जेसीसीएन की ओर से अपने उपभोक्ताओं को 300 रुपये देने की मांग की गयी, लेकिन उपभोक्ताओं ने इस पर आपत्ति जतायी.
रेट बढ़ाने को लेकर बनाये गये दबाव के बाद इलाके के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने डिश टीवी, टाटा स्काई, एयरटेल समेत कई अन्य कंपनियों की सेवा लेनी शुरू कर दी. इससे जेसीसीएन को नुकसान होने लगा. जेसीसीएन के पास विकल्प काफी सीमित है. चूंकि, सिर्फ एक ही सर्विस प्रोवाइडर है और कुछ विधायकों के दबाव के बाद शेष सारी कंपनियां भाग चुकी है,जिसके कारण गौरतलब है कि शहर में पहले अलग-अलग क्षेत्र में केबुल कनेक्शन बंटा हुआ था. लेकिन पिछले दिनों सभी केबुल कनेक्शन को जोड़ कर टीबीपीएल का गठन किया गया. इस बीच कई बहुराष्ट्रीय कंपनी ने भी अपना पांव पसारा, लेकिन उनको दबाव देकर वापस दे दिया गया.