Advertisement
टेल्को : सुधा दूध के वितरक से 1.35 लाख रुपये की लूट
जमशेदपुर : टेल्को थानांतर्गत हिलटॉप स्कूल के शिक्षा प्रसार केंद्र के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने सुधा दूध के वितरक मोहन साहू से 1.35 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना सोमवार की शाम चार बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर टेल्को थाना प्रभारी शंकर ठाकुर मौके पर पहुंचे. दूध वितरक […]
जमशेदपुर : टेल्को थानांतर्गत हिलटॉप स्कूल के शिक्षा प्रसार केंद्र के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने सुधा दूध के वितरक मोहन साहू से 1.35 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना सोमवार की शाम चार बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर टेल्को थाना प्रभारी शंकर ठाकुर मौके पर पहुंचे. दूध वितरक को पूछताछ के लिए थाना लेकर आये. यातायात डीएसपी सह प्रभारी सिटी डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने मोहन साहू से घटना के संबंध में पूछताछ की.
गार्ड ने मोहन को उठाया : घटना के दौरान बाइक से गिरने पर मोहन को सीने में चोट लगी है. मोहन को गिरा देख कर शिक्षा प्रसार केंद्र का सुरक्षा गार्ड पहुंचा और उसे उठा कर सड़क के किनारे बैठाया. साथ ही बाइक को भी किनारे किया. उसके बाद पुलिस को घटना के बारे में फोन पर सूचना दी.
पुलिस को मिला सीसीटीवी फुटेज. घटना के बाद पुलिस ने कुछ स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज लिया है. हालांकि फुटेज में अब तक अपराधियों का चेहरा क्लीयर नहीं दिखायी दे रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पैसा जमा करने जा रहा था बैंक
मोहन साहू ने पुलिस को बताया कि वह दूध के कलेक्शन का पैसा लेकर आइडीबीआई बैंक, टेल्को शाखा में जमा करने बाइक से जा रहा था. पीछे से हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक पर सवार दो युवक आये और पीछे से बैग छीनने का प्रयास किया, जिससे वह बाइक से नीचे गिर गया. उसके बाद एक युवक जल्दी से बैग छीना और लेबर ब्यूरो की ओर फरार हो गया. दोनों युवक एक ही उम्र के थे. मोहन ने बताया कि वह परसुडीह के शंकरपुर का रहने वाला है.
सुधा दूध के वितरक से बाइक सवार दो अपराधियों ने 1.35 लाख रुपये लूट लिये हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
विवेकानंद ठाकुर, प्रभारी सिटी डीएसपी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement