जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में एक याचिका दायर कर दी गयी है. विपक्ष की ओर से यूनियन के एक पूर्व पदाधिकारी ने दायर इस याचिका में चुनाव टालने की कोशिश का आरोप लगाते हुए तत्काल चुनाव कराने और संविधान संशोधन को रोकने की मांग की गयी है.
आरोप लगाया गया है कि यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा संविधान संशोधन की कोशिश और श्रम विभाग द्वारा फैसला लेने में की जा रही देरी की भी जानकारी दी गयी है.