अाज बुलायी गयी बैठक तय होगी रणनीति
Advertisement
32 स्कूलों ने पैसे लेकर भी नहीं बनाये बेंच-डेस्क
अाज बुलायी गयी बैठक तय होगी रणनीति जमशेदपुर : सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बोरा पर बैठने के बजाये बेंच पर बैठाने का निर्णय लिया है. इसके लिए पर्याप्त फंड का भी अलॉटमेंट कर दिया गया है, लेकिन स्थानीय स्तर पर उदासीनता का आलम यह है कि स्कूल […]
जमशेदपुर : सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बोरा पर बैठने के बजाये बेंच पर बैठाने का निर्णय लिया है. इसके लिए पर्याप्त फंड का भी अलॉटमेंट कर दिया गया है, लेकिन स्थानीय स्तर पर उदासीनता का आलम यह है कि स्कूल प्रबंधन समिति को फंड दिये जाने के बाद भी जिले के 32 हाई स्कूलों में बेंच-डेस्क नहीं बन पाया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले के 32 स्कूल को 16 मई को फंड जारी किया गया.
लेकिन पैसे लेकर उन्होंने इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया. अब जब उनसे प्रगति रिपोर्ट मांगी जा रही है, तो बताया जा रहा है कि उन्होंने बेंच डेस्क नहीं बनवाया. इसी बीच जीएसटी भी लागू हो गया है. बेंच की कीमत पर भी असर पड़ने की उम्मीद है. इससे समस्या अौर बढ़ गयी है. किस स्कूल की क्या स्थिति है, इसे लेकर बिंदुवार एक बैठक का आयोजन सोमवार को साकची स्थित राजस्थान विद्या मंदिर में किया जायेगा. इसमें सभी 32 स्कूलों के प्रिंसिपलों को बुलाया गया है.
बैठक के दौरान स्कूलों में शौचालय की स्थिति पर भी समीक्षा की जायेगी. जानकारी के अनुसार बोड़ाम के माधोपुर हाई स्कूल में शौचालय की जर्जर स्थिति की शिकायत निगरानी समिति से की गयी है. इसके बाद उक्त स्कूल के प्रिंसिपल से भी जवाब-तलब किया जायेगा, कि आखिर किस परिस्थिति में स्कूल के शौचालय की स्थिति खराब हुई है, जबकि स्कूल के विकास मद में पर्याप्त फंड पूर्व से हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement