उज्ज्वला योजना. सभी पंचायतों में कैंप लगा कर कनेक्शन देने का निर्णय
Advertisement
1.36 लाख को मुफ्त गैस कनेक्शन
उज्ज्वला योजना. सभी पंचायतों में कैंप लगा कर कनेक्शन देने का निर्णय जमशेदपुर : जिले में 1.63 लाख लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है, इसमें से अब तक 27 हजार लोगों को कनेक्शन दिया गया है. एक साल में शेष बचे लक्ष्य को पूरा किया जायेगा. इसके लिए […]
जमशेदपुर : जिले में 1.63 लाख लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है, इसमें से अब तक 27 हजार लोगों को कनेक्शन दिया गया है. एक साल में शेष बचे लक्ष्य को पूरा किया जायेगा. इसके लिए अलग से बैठक कर पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर कनेक्शन प्रदान किया जायेगा. यह निर्णय रविवार को सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में जिला परिषद हॉल में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(दिशा) की बैठक में लिया गया. सांसद ने कहा कि उज्ज्वला योजना की प्रगति की प्रधानमंत्री स्वयं समीक्षा करते हैं तथा मुख्यमंत्री भी इस पर पैनी नजर रखे हुए हैं,
जिसके कारण प्राथमिकता के आधार पर लक्ष्य को पूरा किया जायेगा. बैठक में मनरेगा की मजदूरी भुगतान समय पर होने अौर पूरे राज्य में नंबर वन होने की बात सामने आयी. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा में एनपीसीसी के एसडीअो ने अधिकांश स्थान पर सड़क निर्माण का टेंडर हो जाने की जानकारी दी. साथ ही तकनीकी समस्या की सूची सांसद एवं उपायुक्त को देने का निर्देश दिया गया.
वहीं सौ आबादी वाले गांव व टोला को भी ग्रामीण सड़क से जोड़ने की योजना पर काम करने का निर्देश दिया गया. जिन स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है, वहां कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया अौर विद्युत विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि स्कूल कमेटी आवेदन देगी, तो तत्काल कनेक्शन दिया जायेगा तथा जले हुए ट्रांसफॉर्मर बदला जायेगा. बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मेनका सरदार, विधायक कुणाल षाड़ंगी, जिला परिषद की अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, उपायुक्त अमित कुमार, डीडीसी सूरज कुमार समेत सभी विभागों के अधिकारी, प्रमुख मौजूद थे.
जुगसलाई में बिना फिल्टर जलापूर्ति की जांच होगी. बैठक में जुगसलाई जलापूर्ति योजना से बिना फिल्टर जलापूर्ति का मामला भी सामने आया. उपायुक्त ने जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद को एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
माचा अस्पताल का 29 को होगी उदघाटन. लंबे समय से बन कर तैयार पटमदा के माचा अस्पताल का 29 जुलाई को उदघाटन करने का निर्णय लिया गया. ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल-स्वास्थ्य केंद्रों एबुलेंस की कमी का मामला आने पर सांसद निधि से गुड़ाबांधा अौर धालभूमगढ़ में एक-एक एबुलेंस देने की बात कही. कस्तूरबा विद्यालयों को एबुलेंस की आवश्यकता को देखते हुए बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कस्तूरबा विद्यालय को एबुलेंस देने की बात कही है.
लोको कॉलोनी में नया स्कूल भवन बनेगा, एनअोसी दिया. बैठक में लोको कॉलोनी में 1952 चल रहे स्कूल के भवन के जर्जर होने की बात सामने आयी. बैठक में बताया गया कि इस मुद्दे पर रेलवे जीएम अौर डीआरएम से बात हुई थी अौर डीआरएम ने स्कूल भवन के निर्माण के लिए एनअोसी दे दिया है. बहरागोड़ा के खंडामौदा स्थित पांचरुलिया हाई स्कूल को अप्रेड करने पर भी चर्चा हुई.
अब तक 27 हजार लोगों को दिया गया है कनेक्शन
चाकुलिया में बनेगा दो बाइपास
बैठक में यह बात सामने आयी कि चाकुलिया का मार्ग संकीर्ण होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इसके लिए दो बाइपास बनाने पर विचार किया गया. बैठक में यह बात भी सामने आयी कि दो सड़क (बिरसा चौक से मटिहाना बहरागोड़ा तक तथा केरुकोचा से चाकुलिया, जोड़ाम तक) स्वीकृत हुई थी, जो अोवर लैपिंग (दो अोर से एक ही सड़क स्वीकृत) हो गयी थी, जिससे लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये बचा हुआ है.
बैठक की मुख्य बातें
शौचालय निर्माण में तेजी के लिए प्रखंड स्तर पर मोनिटरिंग होगी, प्रखंड प्रमुख, विधायक/प्रतिनिधि, मुखिया बैठक कर करेंगे निगरानी
पूर्व के फॉल्ट के कारण लोगों का भी बन जा रहा है शौचालय, गरीबों का शौचालय निर्माण पर प्राथमिकता देने का निर्णय
दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण के लिए एक साल पहले 1542 गांव की सूची दी गयी थी, सब स्टेशन निर्माण के लिए टेंडर किया जा चुका है, सुरदा, जादूगोड़ा, सुंदरनगर-हाता के बीच ग्रिड निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध, पटमदा में ग्रिड बनाने का प्रस्ताव
बैठक में नहीं आने पर घाटशिला विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को शो-कॉज
बागबेड़ा, गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के काम में तेजी लाने का निर्देश, लुआबासा के 8-10 गांव में टंकी-फिल्टर प्लांट बना कर जलापूर्ति की व्यवस्था का प्राकलन बनाने का निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement