जमशेदपुर : जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) को लागू कराने और इसका लाभ लोगों तक पहुंचाने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए जमशेदपुर वाणिज्य कर विभाग ने सभी सर्किलाें में माेबाइल फैसिलेटर अॉफिसर नियुक्त किये है. शनिवार काे सभी सर्किलाें में 2-2 अॉफिसराें ने थाेक आैर खुदरा दुकानदाराें के बिलिंग सिस्टम को देखा.
इस क्रम में दुकानदाराें काे आ रही दिक्कताें काे भी नाेट किया गया. जमशेदपुर वाणिज्य कर सर्किल के संयुक्त आयुक्त जेपी टाेप्पाे ने बताया कि कारोबारियों, थोक और खुदरा माल विक्रेताआें के जाकर अफसर देखेंगे कि जीएसटी में निहित मुनाफाखोरी के खिलाफ बने कानून का उल्लंघन ताे नहीं हाे रहा. हर सर्किल में वस्तुओं की उपलब्धता आैर कीमतों पर पैनी नजर रखी जा रही है. सरकार की मंशा साफ है कि जीएसटी सही तरीके से लागू हो और ग्राहकों से ज्यादा पैसे नहीं वसूले जा रहे हों.
जमशेदपुर अरबन सर्किल के पदाधिकारियाें ने बिष्टुपुर बाजार में जीएसटी के अनुपालन की जांच की. बिष्टुपुर में सभी दुकानाें पर कंप्यूटर से बिलिंग की जा रही है. कुछ दुकान बिलिंग इनवॉयस प्रिंट हाेकर नहीं आने के कारण मैन्युल काम कर रहे हैं. सभी को सिस्टम पर आने को कहा गया है. रविवार-साेमवार काे अधिकारी होटल, बड़ी दुकानाें में जाकर ग्राहकों से भी फीड बैक लेंगे. जीएसटी के दायरे में सभी दुकानों को आने आैर इसकी सुविधा लोगों को मिलते तक माेबाइल फैसिलेटर पदाधिकारी अलग-अलग क्षेत्राें का दाैरा कर जानकारी देंगे.